Mauganj News: मऊगंज पुलिस थाना के सामने दिनदहाड़े ठगी की घटना से हड़कंप
Mauganj News: मऊगंज पुलिस थाना के सामने कपड़ा व्यापारी हजारीलाल गुप्ता से 22,500 रुपए की ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसे एक बार फिर से पुलिस व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Mauganj News: मऊगंज थाना के सामने से एक ठगी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर से पुलिस व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, कार सवार बदमाशों ने किस तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल मऊगंज वार्ड क्रमांक 4 निवासी हजारीलाल गुप्ता आज 7 जनवरी दोपहर लगभग 12:30 बजे पैदल ही मऊगंज थाने के सामने मौजूद प्रदीप ज्वैलर्स की दुकान पर जा रहे थे,
जानकारी के अनुसार हजारीलाल गुप्ता ने भतीजे की शादी में प्रदीप ज्वैलर्स से कुछ जेवरात लिए थे, जिसका पैसा अभी उधर था, उधर की रकम को चुकाने के लिए आज हजारीलाल गुप्ता पैदल ही प्रदीप ज्वैलर्स की दुकान पर जा रहे थे.
ALSO READ: Mp News: आदिवासी हॉस्टल का नजारा देख भड़के कलेक्टर, छात्रावास अधीक्षक को बोला दो जूते मारूंगा,
लेकिन इसी दौरान जैसे ही वह थाना के सामने पहुंचे, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोका और पुरानी पहचान बताते हुए हाल-चाल पूछने लगे. कार सवार इन बदमाशों ने हजारीलाल को चाय पीने के लिए चलने का प्रस्ताव दिया, मना करने पर बदमाशों ने हजारीलाल से कहा कि “भैया मैंने कार में नए शॉकअप लगवाएं हैं कार में बैठिए, इसी बहाने शॉकअप भी चेक हो जाएगा.
हजारीलाल को लगा कि शायद कोई पुराना पहचान वाला होगा, दरअसल हजारीलाल पेशे से एक व्यापारी है जो गाँव- गाँव में जाकर फेरी लगाकर कपड़े का व्यापार करते हैं. जाल साजों की बात पर आकर हजारीलाल कार में बैठ गए और कुछ कदम आगे जाकर बदमाशों ने कार रोक दी और हजारीलाल को उतरने के लिए कहा, जब हजारीलाल कार से उतरते हैं, इसी दौरान उन्होंने अपनी जैकेट चेक किया तो जैकेट से 22,500 रुपए गायब थे.
ALSO READ: Big Breaking: अनिल मिश्रा जेल से हुए रिहा, हाईकोर्ट ने अवैध मानी गिरफ्तारी
जिसके बाद हजारीलाल बेसहाए होकर हल्ला गुहार मचाते हैं और उस कार के पीछे दौड़ते हैं, लेकिन तब तक उनके मेहनत की पूंजी लूट चुकी थी, चंद मिनट के अंदर कार सवार बदमाश हजारीलाल का 22,500 रुपया लेकर आंखों से ओझल हो गए इसके बाद पीड़ित हजारीलाल गुप्ता ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखाई है.






One Comment