Madhya Pradesh

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 29 जिलों में बारिश के आसार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब राहत भरी खबर 29 जिलों में बदलेगा मौसम तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना कहर बरपान शुरू कर दिया है तीखी चुभन वाली धूप के बाद एक बार फिर से मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मौसम के बदलाव की चेतावनी जारी कर दी है. मार्च के आखिरी सप्ताह में मध्य प्रदेश के 14 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है अगर बात करें सबसे गर्म शहर की तो दमोह में 42.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है.

अभी गर्मी की शुरुआत ही है और तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल मई और जून में भी भीषण गर्मी पड़ सकती है. क्योंकि मार्च महीने में ही लोग गर्मी से बेहाल होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Lokayukt Action: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का इंजीनियर

भोपाल में 40 पार पहुंच तापमान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धूप की चुभन इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने 10:00 बजे के बाद से शाम तक घरों से निकलना भी कम कर दिया है. भोपाल में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है इसके अलावा इंदौर में 39 डिग्री, ग्वालियर में 39.01 डिग्री और उज्जैन में भी 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है.

सड़क पर रोता मिला Zomato का डिलीवरी एजेंट कहा ‘बहन की शादी है और कंपनी ने मेरा अकाउंट……’

मध्य प्रदेश के 29 जिलों में बारिश के आसार

भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है मार्च खत्म होने वाला है और अप्रैल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में मध्य प्रदेश के कुल 29 जिलों में बारिश के आसार है. जिसमें से सागर, दमोह, बालाघाट, पन्ना, मंडल, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, मैहर, निवाड़ी, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, गुना, पांढुर्ना, रीवा, सीधी, सतना, डिंडोरी, नरसिंहपुर और जबलपुर में बारिश के आसार है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च से लेकर 31 मार्च और 1 अप्रैल तक इन जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है जिसके कारण तापमान में भी गिरावट आएगी. 

Rewa Lok Sabha Election 2024: रीवा लोकसभा चुनाव में मऊगंज जिले के दो जिला अध्यक्षों की अग्नि परीक्षा

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!