Mauganj News: नईगढ़ी थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसके द्विवेदी को मिला प्रभार, एसपी ने जारी किया आदेश
मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने नईगढी थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच, एसके द्विवेदी बनाए गए थाना प्रभारी
Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने नईगढी थाना प्रभारी मुन्ना लाल अहिरवार को पुलिस लाइन में अटैच करते हुए नए थाना प्रभारी के रूप में सनत कुमार द्विवेदी को नईगढी थाने की कमान सौंपी है, बताया जाता है कि मुन्ना लाल अहिरवार 30 जून को सेवानिवृत होने वाले थे पर इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्रो में लगातार घट रहे अपराधों को लेकर उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
पूर्व के समय मऊगंज थाना प्रभारी रहे सनत कुमार द्विवेदी लोकसभा चुनाव से पहले बीमारी के चलते छुट्टी में चले गए थे. लोकसभा चुनाव की वजह से उनकी जगह पर मऊगंज थाने का प्रभारी अनिल काकडे़ को बनाया गया था. छुट्टी से आने के बाद सनत द्विवेदी मऊगंज पुलिस लाइन में आमद दिये थे. मुन्नालाल अहिरवार को नईगढी थाने से हटाने के बाद सनत द्विवेदी को अग्रिम आदेश तक के लिए नईगढी थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है.
One Comment