New Ford Everest 2025: फार्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने जल्द होगी इस एसयूवी की एंट्री, जानें डिटेल
घरेलू बाजार में Toyota Fortuner का एक तरफा राज है लेकिन अब जल्द इस पॉपुलर एसयूवी को टक्कर मिलने बाली है क्योंकि घरेलू बाजार में Next-Gen Ford Endeavour 2025 की एंट्री होने बाली है. आइये इसके लांच डेट और कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
New Ford Everest 2025: घरेलू बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर सबसे ज्यादा बिकने बाली बड़ी एसयूवी की बात करें तो टोयोटा फार्च्यूनर का एक तरफा राज है. हालाकि इस सेगमेंट में एमजी ग्लोस्टर एसयूवी भी उपलब्ध है लेकिन इसकी सेल्स काफी कम होती है.
लेकिन जल्द MG Gloster की भी नई जनरेशन आने बाली है. जो फार्च्यूनर के सेल्स में बुरा असर डाल सकती है. लेकिन आज हम Ford Endeavour 2025 के बारे में बात करने बाले हैं. जिसमे इस एसयूवी के लांच डेट, फ़ीचर्स और कीमत के बारे में जानेंगे.
New Ford Everest 2025 कीमत
Upcoming Endeavour के कीमत की बात करें तो यह एसयूवी प्रीमियम एसयूवी होगी जिसमें फार्च्यूनर के मुकाबले काफी ज्यादा फ़ीचर्स ऑफर किये जायेंगे. कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 60 से 70 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक देखने को मिल सकती है.
ALSO READ: Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा
New Ford Everest 2025 फ़ीचर्स
नई Ford Everest में आपको 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले एंड एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, पेनोरमिक सनरूफ के अलावा कई सारे प्रीमियम फ़ीचर्स दिए जाएंगे.
New Ford Everest 2025 इंजन
फोर्ड की पॉपुलर एसयूवी में आपको 3 लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो 184 किलोवाट की पॉवर और 600 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इस इंजन को 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
New Ford Everest 2025 लांच डेट
अपकमिंग फोर्ड एसयूवी Endeavour के लांच डेट की बात करें तो इस एसयूवी को भारत मे 2025 के आखिरी महीनों में लांच किया जा सकता है. Ford Endeavour को Everest के नाम से लांच किया जाएगा जो ग्लोबल बाजार में पहले से मौजूद है.