New Maruti Dzire Revealed: इंतजार हुआ खत्म, मिली सभी फीचर्स की जानकारी, जानें डिटल
New Gen Dzire के फाइनल लुक की क्लियर इमेज पहले ही सामने आ चुकी है जिसमे इस सेडान को तीन रंगों के साथ देखा गया है लेकिन अब इस सेडान (New Maruti Dzire Revealed!) में मिलने बाले सभी फीचर्स की डीटेल सामने आ गई है. आइये डिटेल (Maruti Dzire Features) से जानतें हैं.
New Maruti Dzire Revealed!: घरेलू बाजार की बड़ी कार निर्माता की तरफ से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर मारुति डिजायर की बिक्री की जाती है. लेकिन काफी समय से कोई भी अपडेट इस सेडान को नही मिला. लेकिन अब मारुति इसके नये जनरेशन को लाने जा रही है जिसकी सभी तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
और अब इस सेडान को 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. जिसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है. इस नई जनरेशन डिजायर में क्या क्या फीचर्स दिए जाएंगे और इस सेडान (New Maruti Dzire) का इंजन कैसा होगा और कितनी पॉवर मिलेगी, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Diesel Car Under 10 Lakh: 10 लाख से भी कम वजट में मिलती है यह डीजल कार, जानें डिटेल
New Gen Maruti Dzire फ़ीचर्स
अपकमिंग डिजायर को 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. लेकिन लांच के पहले इस सेडान के फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है. नई डिजायर में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड, क्रूज कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर AC वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग जैसे कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे.
ALSO READ: Volkswagen Upcoming SUV: वॉक्सवैगन भी लांच कर सकता है एक नई एसयूवी, जानें डिटेल
New Maruti Dzire इंजन और माइलेज
अपकमिंग डिजायर (UPCOMING DZIRE) में आपको पॉवर और माइलेज की कोई भी कमी देखने को नही मिलेगी. इंजन की बात करें तो नई डिजायर (New Maruti Dzire) में 1.2 लीटर Z12E तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 bhp की पॉवर और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करेगा.
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प मिलेगा. माइलेज की बात करें तो नई डिजायर (New Dzire) मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 24.79kmpl का माइलेज और AMT के साथ 25.71kmpl तक का माइलेज देगी.
ALSO READ: Maruti Dzire Booking Amount: मारुति डिजायर की बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने में करा पाएंगे बुक
New Gen Maruti Dzire लांच डेट
मारुति डिजायर को 11 नवंबर को लांच किया जाएगा.
One Comment