Business News

जल्द निपटा ले Fastag KYC से जुड़ा यह काम, वरना टोल प्लाजा पर हो जाएगी मुश्किल

Fastag KYC को लेकर NHAI ने जारी की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तक करना होगा केवाईसी वरना हो जाएगी समस्या

अगर आपने अब तक अपनी Fastag KYC नहीं करवाई है तो आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 रखी है. अगर आपने अब तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं करवाया है तो मात्र कुछ ही दिनों का समय बाकी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI ने 1 व्हीकल वन फास्टैग के अंतर्गत एक गाड़ी के लिए एक फास्टैग के नियम पर काम कर रही है.

इस नियम का मुख्य उद्देश्य है कि एक फास्टैग का उपयोग मात्र एक ही वाहन में किया जा सके. NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना किसी दिक्कत के टोल पेमेंट की सुविधा को सुनिश्चित एवं कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फास्टैग केवाईसी अपडेट (Fastag KYC Update) करने के लिए कहा है जिसके लिए केवाईसी अपडेट की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 रखी गई है.

Business Idea: सिर्फ 50 हजार रुपए से शुरू करें LED Bulb बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई

फास्टैग के बिना नहीं होगा सफर

अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा है और अब तक आपने Fastag KYC अपडेट नहीं की है तो आपको इसे जल्द पूरा करना होगा. 31 मार्च के बाद आप अगर हाईवे पर सफर करते हैं तो टोल बूथ पर ही आपकी गाड़ी को रोक दिया जाएगा. ऐसे में आपको दो गुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है. NHAI ने सभी से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना केवाईसी अपडेट करवा ले.

ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी कैसे करें (Online Fastag KYC)

अगर आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही ऑनलाइन फास्टैग की केवाईसी करना चाहते हैं तो यह इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • फास्टैग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें.
  • माय प्रोफाइल के क्षेत्र में जाकर केवाईसी क्षेत्र पर क्लिक करें.
  • यहां पर सभी जानकारी को सही-सही भरकर सबमिट करें.

MP 09 Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब नए वाहनों को नहीं मिलेगी एमपी 09 की पहचान

फास्टैग केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज (Fastag KYC Documents)

फास्ट्रेक केवाईसी के लिए आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और एक फोटो की आवश्यकता पड़ेगी. आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपनी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट का भी उपयोग कर सकते हैं.

Fastag KYC Status कैसे चेक करें

  1. सबसे पहले Fastag.ihmcl.com पर जाना होगा.
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करें.
  3. होम पेज पर स्थित माय प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  4. केवाईसी स्टेटस पर क्लिक करें.
  5. आपकी स्क्रीन पर आपका “Fastag KYC Status” दिखाई दे जाएगा.

आरबीआई का निर्देश रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!