Business News

Toll Tax Hike: टोल टैक्स में इजाफे वाली खबर के बाद आई बड़ी खुशखबरी, NHAI ने लगाई रोंक

टोल टैक्स में इजाफे वाली खबर के बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है, NHAI ने 31 मार्च की रात्रि से टोल प्लाजा में होने वाली टोल शुल्क में बढ़ोतरी को रोक दिया गया है

Toll Tax Hike: राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे की टोल प्लाजा में 31 मार्च की रात्रि से होने वाली टोल टैक्स वृद्धि (Toll Tax Hike) को फिलहाल रोक दिया गया है. बता दें कि वित्तीय सत्र 1 अप्रैल से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है इसी बीच 31 मार्च की रात्रि से टोल टैक्स महंगे होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था.

लेकिन रविवार की देर रात NHAI (National Highways Authority of India) की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है. सभी टोल टैक्स में मौखिक सूचना दी गई है कि अभी टोल टैक्स में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं करनी हैं. देश में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है सूत्रों के मुताबिक टोल टैक्स में वृद्धि करने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी जिस कारण से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मौखिक रूप से सभी टोल वृद्धि को रोक दिया है. फिलहाल अब तक इस संबंध में किसी भी प्रकार का आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है.

PM Kisan 17th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा

1 अप्रैल सोमवार से सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर पुरानी दरों से ही टोल टैक्स वसूल किया जाएगा. इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. NHAI से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि टोल दरों में 5% तक की वृद्धि होने वाली थी. सभी एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे के हिसाब प्रतिशत वृद्धि अलग-अलग रखे गए थे.

NHAI ने कार व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणी के वाहनों के टोल टैक्स में इजाफा (Toll Tax Hike) करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसके अतिरिक्त मासिक पास में भी ₹10 की बढ़ोतरी की गई है लेकिन फिलहाल अभी टोल टैक्स में इजाफे पर रोक लगा दी गई है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद ही टोल की नई दरें लागू की जाएगी तब तक वाहन चालकों को राहत मिली हुई है.

MP News: रीवा शहडोल संभाग की मदिरा दुकानों के टेंडर का विवरण, जानिए किसको कहां का मिला ठेका

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!