Madhya PradeshRewa news

Mauganj News: महिला डॉक्टर की अधिकारियों को दो टूक “ड्यूटी नहीं करूंगी जो करना हो कर लो”, खंड चिकित्सा अधिकारी ने भेजी नोटिस

Mauganj News - मऊगंज सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर रेखा सिंघल ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को दो टूक में दिया जवाब कहा "ड्यूटी नहीं करूंगी जो करना हो कर लो"

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला स्थित सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर अक्सर चर्चाओं में रहती है अब महिला डॉक्टर एक बार फिर से चर्चाओं में है दरअसल महिला डॉक्टर ने ड्यूटी लगाने वाले अधिकारियों को साफ सीधे शब्दों में कह दिया की “ड्यूटी नहीं करूंगी जो करना हो कर लो”.

लोकसभा चुनाव दौरान मऊगंज सिविल अस्पताल (Mauganj Civil Hospital) में पदस्थ सभी डॉक्टरों की ड्यूटी मतदान दलों के चिकित्सकी कार्यों में लग जाने की वजह से डॉक्टरों की कमी हो गई थी. जिसके कारण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल जिला मऊगंज डॉ एसडी कोल ने चिकित्सा ड्यूटी रोस्टर के द्वारा 25 एवं 26 अप्रैल 2024 को अपनी खुद एवं मऊगंज सिविल अस्पताल में पदस्थ संविदा डॉक्टर रेखा सिंघल (Dr Rekha Singhal) की ड्यूटी लगाई थी.

ALSO READ: रीवा जिले की साइबर सेल ने इस मामले को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहे लोग

आकस्मिक ड्यूटी लगाये जाने की जानकारी मिलने के बाद महिला डॉक्टर रेखा सिंघल ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि “ड्यूटी नहीं करूंगी जो करना हो कर लो” और ड्यूटी से अनुपस्थित रहीं, जिसके कारण मऊगंज सिविल अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान होते रहे. 

अब इस मामले में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल जिला मऊगंज डॉ एसडी कोल द्वारा महिला डॉक्टर रेखा सिंघल (PGMO) को आकस्मिक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के संबंध में नोटिस जारी किया है. इस नोटिस की प्रतिलिपि कलेक्टर कार्यालय मऊगंज, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा और अनविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला मऊगंज को भेजी गई है.

ALSO READ: ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर दरोगा जी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही मैहर एसपी ने की कार्यवाही

सरकारी आवास को लेकर भी चर्चाओं में रही थी रेखा सिंघल

सिविल अस्पताल जिला मऊगंज में पदस्थ महिला डॉक्टर रेखा सिंघल सरकारी आवास को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही थी, दरअसल उन्होंने अपने पहुंचे और दबाव के चलते संविदा डॉक्टर होने के बावजूद भी सरकारी आवास अपने नाम अलॉट करवा लिया था. जबकि रेगुलर डॉक्टर खंडहर जैसे मकान में परिवार के साथ रहने के लिए मजबूर थे. 

ALSO READ: Dog Lover की शादी में कुत्ते बने बाराती, फूल माला के साथ कुत्तों का हुआ स्वागत, देखिए वीडियो

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!