Ola Electric November 2024 Sales Report: ओला की हुई बुरी हालत, जानें कितनी हुई बिक्री
इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एक समय मे हर कंपनियों की टेंशन बढ़ने बाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला की खराब सर्विस क्वालिटी की वजह से 33 फीसदी सेल्स घट गई है. आइये डिटेल से Ola Electric November 2024 Sales Report के बारे में जानतें हैं.
Ola Electric November 2024 Sales Report: इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एक समय मे हर कंपनियों की टेंशन बढ़ाने बाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की खराब सर्विस क्वालिटी की वजह से नवंबर 2024 में 33 फीसदी की सेल्स घट गई है.
ओला अगर अपने स्कूटर की क्वालिटी और सर्विस में अगर ऐसे ही ध्यान देती रही तो वो दिन दूर नही, जब इस ईवी स्कूटर को कोई भी नही पूछेगा. आइये जानतें हैं कि नवंबर 2024 के महीने में ओला ने कितने स्कूटर की बिक्री की है.
ALSO READ: TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल
Ola Electric November 2024 Sales Report
जैसा कि आपको पता है कि अभी घरेलू बाजार में त्यौहारी सीजन चल रहा था और अक्सर देखा गया है कि फेस्टिव सीजन में हर कंपनीं की बाइक्स और कारों की बिक्री में काफी तेजी देखने की मिलती है लेकिन एक टू व्हीलर कंपनीं ऐसी भी है जिसकी सेल्स बढ़ने की बजाय कम हुई है और यह कमी थोड़ी बहुत नही,
बल्कि 33 फीसदी की हुई है. ओला इलेक्ट्रिक की नवंबर 2024 के महीने मात्र 27,746 यूनिट हुई है जबकि पिछले महीने इस कंपनीं ने 40 हजार से ज्यादा स्कूटर की बिक्री की थी लेकिन इस महीने सेल्स में काफी गिरावट देखने को मिला है. जिसकी वजह सर्विस और प्रोडक्ट क्वॉलिटी को माना जा रहा है.