MP News: रिश्वत लेने किसान के घर पहुंचा पटवारी, लोकायुक्त ने दिलवाया हाथ तो पानी हुआ लाल
मध्य प्रदेश की भिंड जिले में रिश्वतखोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पटवारी और रिश्वत लेने के लिए किस के घर पहुंच गया तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आए हैं जहां एक पटवारी रिश्वत की लालच में किस के घर तक पहुंच गया जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल किसान सर्वेश यादव निवासी रमा हाल अग्रवाल कॉलोनी बंबा के द्वारा लोकायुक्त टीम ग्वालियर से शिकायत की गई थी कि रमा मौजे में उसकी खसरा नंबर 322 में छह बिस्वा में पांच हिस्सेदार हैं, लेकिन परिवार के प्रमोद यादव ने जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए तहसीलदार के यहां से आदेश करवा लिया.
इसके बाद पीड़ित किसान सर्वेश यादव पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा के पास पहुंचा इसके बाद पटवारी ने पीड़ित किसान से उसकी जमीन पर कब्जा नहीं हटाने के एवज में ₹8000 की रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद आज आरोपी पटवारी पीठ किस के घर रिश्वत की रकम लेने के लिए पहुंचा लेकिन उसके पहले ही लोकायुक्त ग्वालियर की टीम जाल बिछ चुकी थी और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वत की रकम बरामद करने के बाद लोकायुक्त ने जैसे ही पटवारी आदत सिंह कुशवाहा का हाथ धुलवाया तो पानी का कलर लाल हो गया, फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है.
ALSO READ: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस से परेशान, उन्होंने कहा अधिकारी मेरी रेकी करवा रहे हैं
One Comment