Madhya Pradesh

मऊगंज और पांढुर्णा के बाद 56वा जिला बनाने की तैयारी शुरू, कलेक्टर से मांगा गया प्रतिवेदन

Junnardev New District: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) से अलग करके जुन्नारदेव को 56 व जिला बनाने की तैयारी छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर से मांगा गया प्रतिवेदन, तीन टुकड़ों में विभाजित हुआ छिंदवाड़ा जिला

Junnardev New District: मध्य प्रदेश के मऊगंज और पांढुर्णा मैहर को जिला बनाने के बाद अब 56वा  जिला बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके लिए कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा गया है मध्य प्रदेश में फिलहाल 55 जिले मौजूद हैं. हाल ही में संपन्न हुए वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में तीन नए जिले बनाए गए थे जिसमें से मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिला शामिल है. लेकिन फिलहाल अब मध्य प्रदेश सरकार 56वा जिला बनाने की तैयारी कर रही है जिसके लिए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं और कलेक्टर से प्रतिवेदन भी मांगा गया है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के चर्चित पथरिहा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, 17 के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

छिंदवाड़ा से अलग होकर जुन्नारदेव बनेगा जिला – MP New District

मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है, पत्र में लिखा है कि वह छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा (Junnardev Vidhansabha) को नया जिला बनाए जाने के संबंध में अपना प्रतिवेदन भेजें यह पत्र पिछले 7 जुलाई को जारी किया गया था.

छिंदवाड़ा जिले से अलग करके जुन्नर विधानसभा को नया जिला बनाने के लिए विवेक बंटी साहू द्वारा 12 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा गया था, फिलहाल अब जुन्नारदेव के संबंध में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा गया है.

ALSO READ: Rewa Mirzapur Rail Line: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा पहली बार संसद भवन में बोले जनार्दन मिश्रा

नया जिला बनने से कमलनाथ होंगे कमजोर

छिंदवाड़ा जिला जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है वर्ष 2023 में छिंदवाड़ा से पांढुर्णा तहसील को अलग करते हुए नया जिला बनाया गया था और अब जुन्नारदेव विधानसभा को भी अलग करके जिला बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे छिंदवाड़ा जिला (Chhindwara District) तीन टुकड़ों में विभाजित हो गया है अगर राजनीतिक पहलू से बात करें तो इस विभाजन से कमलनाथ की पकड़ छिंदवाड़ा में कमजोर हो जाएगी.

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि जब छिंदवाड़ा के सभी दोनों अंग (पांढुर्णा जुन्नारदेव) एक हुआ करते थे तब कलेक्टर एसपी भी एक थे और उसे समय पर कमलनाथ एवं नकुलनाथ की पकड़ पूरे छिंदवाड़ा जिला में हुआ करती थी लेकिन जब छिंदवाड़ा तीन टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा तो तीन अलग-अलग कलेक्टर एसपी इन जिलों की कमान संभालेंगे ऐसे में कमलनाथ और नकुलनाथ का तीनों जिलों का नेता बने रहना बेहद मुश्किल है.

ALSO READ: MP Employee News: संविदा के बाद अब नियमित कर्मचारियों को भी मिलने जा रही बड़ी सौगात, अगस्त में इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!