Madhya PradeshRewa news

Rewa Airport को मिला DGCA का लाइसेंस, इस दिन से शुरू होगी यात्री विमान की उड़ान

Rewa News: रीवा एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा दिया गया आधिकारिक लाइसेंस, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

Rewa Airport के शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि ग्वालियर के बाद रीवा एयरपोर्ट को DGCA द्वारा उड़ान का लाइसेंस दे दिया गया है और जल्द ही यहां से यात्री प्लेन के साथ-साथ कार्गो प्लेन की सुविधा शुरू होने जा रही है रीवा एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का 6वा और विंध्य क्षेत्र का पहला एयरपोर्ट है.

ALSO READ: Rewa Holiday News: रीवा जिले में इस दिन सामान्य अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज

रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया गया है नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा आधिकारिक रूप से लाइसेंस जारी किया गया है, इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए ने उड़ान भरने की अनुमति दे दी है इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और क्षेत्रीय संपर्क का विस्तार भी होगा.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में इतनी लाडली बहनों के खाते में भेजे गए योजना के पैसे

Rewa Airport का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद DHCA को एक पत्र लिखकर संपूर्ण जानकारी दी गई थी इस दौरान डीजीसीए द्वारा Rewa Airport का निरीक्षण किया गया, रीवा एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए अनुमति मांगी गई थी जिस पर डीजीसीए ने मोहर लगाकर लाइसेंस जारी कर दिया है.

विंध्य के विकास को लगेंगे पंख

Rewa Airport विंध्य क्षेत्र का पहला एयरपोर्ट है जहां से हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी, यह एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, यहां से जल्द ही यात्री प्लेन के साथ-साथ माल वाहक कार्गो प्लेन का भी संचालन और परिचालन किया जा सकेगा, इतना ही नहीं अब भोपाल और दिल्ली की दूरी भी चंद घंटे में पूरी की जा सकेगी. डीजीसीए द्वारा लाइसेंस मिलने के बाद रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही यहां से यात्री प्लेन की शुरुआत हो जाएगी.

ALSO READ: MP IAS Transfer List Today 2024: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!