Business NewsMadhya Pradesh

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया दिसंबर तक निरस्त

Rewa Bilaspur And Rewa Itwari Train Cancelled: त्योहारों के बाद शहर की ओर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, रद्द रहेगी रीवा बिलासपुर चिरमिरी रीवा इतवारी ट्रेन

Train Cancelled: त्योहारों के बाद घर से शहर की ओर लौटने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है दरअसल रीवा सतना सीधी मऊगंज सहित संपूर्ण विंध्य क्षेत्र वासियों के लिए छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली रीवा बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन सहित रीवा इतवारी ट्रेन को भी  रेलवे ने निरस्त कर दिया है यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि महीने भर रद्द रहेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कराए जा रहे नान इंटर लाकिंग के कार्य को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, इसमें रीवा की दो ट्रेनों को भी कुछ दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर मंडल अन्तर्गत करकेली स्टेशन में प्रीएनआइ व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है, इसके चलते रेलवे ने रूट बंद कर दिया है.

ALSO READ: New Generation Maruti Dzire: इंतजार होने बाला है खत्म, लांच होने बाली है नई डिजायर, जानें फीचर्स

रूट बंद होने के कारण इस रेलवे लाइन से होकर गुजरने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया है जिसमें से रीवा से बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18247 ट्रेन को 15 से लेकर 19 नवंबर और बिलासपुर से रीवा के बीच लने वाली ट्रेन 18248 को 16 से 20 नवम्बर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है.

वहीं रीवा से चिरमिरी के बीच चलने वाली ट्रेन 11751 को 18 नवम्बर और चिरमिरी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन 11752 को 19 नवम्बर के लिए रद्द कर दिया गया है, करकेली स्टेशन में कराए जा रहे कार्य को देखते हुए उक्त ट्रेन रद्द कर दी गई है, इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

ALSO READ: Volkswagen Tera: वॉक्सवैगन भी लाने बाला है तगड़ी एसयूवी, नेक्सन, कयलक को मिलेगी टक्कर

रीवा इतवारी ट्रेन 29 दिसंबर तक के लिए निरस्त

रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन 11756 पिछले 25 अगस्त से कैंसिल चल रही है और अब इस ट्रेन को 29 दिसम्बर तक निरस्त कर दिया गया है, पिछले तीन महीने से यह ट्रेन कैंसिल चल रही है जिससे रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी हो रही है.

हैरानी की बात है कि रेलवे की वेबसाइट में इस ट्रेन को कैंसिल नहीं दिखाया है जिससे अनजाने में लोग इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर फंस जाते हैं और जब यात्रा का समय आता है तो ट्रेन कैसिंग होने का मैसेज आ जाता है,  वर्तमान में रीवा से इतवारी के बीच ट्रेन नम्बर 11754 चल रही है जो सोमवार, बुधवार और शनिवार को जाती है.

शनिवार को यात्री इस ट्रेन का इस्तेमाल नहीं करते है क्योंकि रविवार को नागपुर के सारे अस्पताल बंद रहते हैं, यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से ट्रेन कैंसिल चल रही है लेकिन इसका संचालन शुरू करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है. इसे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बालाघाट गोंदिया के रास्ते संचालित करने की मांग अब उठने लगी है.

ALSO READ: Mauganj News: सोशल मीडिया पर युवक ने सीएम और डिप्टी सीएम से लगाई गुहार “यहां कई हत्याएं होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए”

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!