Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा के मेरिट सूची के विद्यार्थियों को किया सम्मानित, मेरिट में आकर आपने अभिभावक, गुरूजन और पूरे समाज का नाम ऊँचा किया है - कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल नाम माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया है गौरतलाप है कि 24 अप्रैल 2024 को माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा का  परिणाम घोषित कर दिया गया. जिसमें रीवा जिले से टॉप करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सम्मानित किया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में रीवा जिले के 20 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है. जिसमें से कक्षा 12वीं के 7 और 10वीं के 13 विद्यार्थी शामिल थे. इस लिस्ट में रीवा जिले की एक मूकबधिर छात्र भी शामिल है.
इस वर्ष कक्षा 12वीं में छात्र अंशिका मिश्रा ने गणित संकाय में 493 में अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसे कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया है इसी के साथ ही कलेक्टर ने समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ-साथ पुस्तक देकर सम्मानित किया है.

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिले के 20 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. आप सबकी कड़ी मेहनत और लगन ने अभिभावकों और गुरूजनों का मान बढ़ाया है, आप सबने मेरिट सूची में स्थान बनाकर अपने परिवार, समाज और पूरे जिले का नाम उँचा किया है,
इसके लिए मैं सभी को कोटि-कोटि बधाई देती हूँ, सफलता कैसे प्राप्त की जाती है यह बताने की आपको आवश्यकता नहीं है, आप सभी अपने साथ ही विद्यार्थियों को भी उचित सलाह और सहयोग देकर उन्हें प्रेरित करें, मैं चाहती हूँ कि जब अगले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो तो उसमें मेरिट सूची में इतने विद्यार्थी हों कि यह हाल छोटा पड़ जाए.

इन छात्रों को किया गया सम्मानित

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रीवा की अंशिका मिश्रा को सम्मानित किया गया है इसी के साथ ही गणित संकाय में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले अतुल मणि त्रिपाठी दसवां स्थान लाने वाले कृष मिश्रा, प्रिंस पटेल एवं जीव विज्ञान संकाय में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सोनम पटेल, नौवां स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी कोरी तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या मिश्रा को भी सम्मानित किया गया.
वही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा स्नेहा पटेल, चौथा स्थान पाने वाली सौम्या सिंह, आठवां स्थान प्राप्त करने वाली स्वाती सिंह पटेल, देवेश कुमार पाण्डेय तथा युवराज विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया. मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों में शामिल साक्षी द्विवेदी, ईशान पाठक, चन्द्रेश मिश्रा, कनक ताम्रकार, ऋषभ त्रिपाठी, निर्भय सिंह तथा रिद्धिमा सिंह को भी सम्मानित किया गया. समारोह में करतल ध्वनि के बीच मूकबधिर श्रेणी में कक्षा दसवीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आर्या वर्मा को सम्मानित किया गया.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!