Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की 77 शराब दुकानों को नहीं मिले ठेकेदार, आबकारी विभाग परेशान
रीवा और मऊगंज जिले में शराब दुकानों को नहीं मिले ठेकेदार, आबकारी विभाग के द्वारा कई बार निविदा बुलाने पर भी नहीं आया कोई ठेकेदार - Rewa News
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की कुल 77 शराब दुकानों को अब तक ठेकेदार नहीं मिल पाए हैं जिसके कारण आबकारी विभाग खासा परेशान है. कई बार टेंडर निकालने के बाद भी कोई ठेकेदार ठेका लेने के लिए नहीं पहुंचा, पहले टोकन और बाद में ई टेंडर के माध्यम से भी आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को लुभाने का प्रयास किया इसके बावजूद भी अब तक रीवा और मऊगंज जिले की कुल 77 दुकानों को ठेकेदार नहीं मिले हैं.
Mauganj News: मऊगंज नगर में 18 करोड रुपए की लागत से बनेगी टू लाइन सड़क, टेंडर की प्रक्रिया शुरू
शराब दुकानों की नीलामी को लेकर आबकारी विभाग इस बार पशोपेश में फंस गया है. शराब दुकानों को लेने में ठेकेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. दो बार निविदा बुलाई गई लेकिन किसी भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई है. इसकी वजह से अभी तक एक भी शराब दुकान की नीलामी नहीं हो पाई है. जिले की शराब दुकानों का ठेका 31 मार्च तक का है. एक अप्रैल से नए ठेकेदार द्वारा दुकान का संचालन किया जायेगा. 2024-25 के लिए शराब दुकानों की नीलामी प्रक्रिया आबकारी विभाग ने शुरू कर दी है.
दो बार ठेकेदारों से निविदा मंगाई गई लेकिन एक भी ठेकेदार ने निविदा नहीं डाली है. जिले में 77 शराब दुकानें हैं जिनको एक वर्ष के लिए आबकारी विभाग द्वारा नीलाम किया जाता है. इस बार शासन ने शराब दुकानों की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है और उसी आधार पर आबकारी विभाग द्वारा निविदा बुलाई जा रही है लेकिन इतनी अधिक कीमत देखकर शराब ठेकेदारों के हौंसले पस्त हो रहे हैं. इससे अधिकारी पशोपेश में फंस गए है.
आज होगी नीलामी
रीवा और मऊगंज जिले के कुल आठ समूह की 77 मदिरा दुकानों की नीलामी आज एक बार फिर से ई टेंडर के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. इसमें 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए मदिरा दुकानों की नीलामी की जाएगी. नीलामी की कार्यवाही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के द्वारा होगी.
One Comment