Rewa Mumbai Holi Special Train: रीवा को होली पर रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, मुंबई के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन
Rewa Mumbai Holi Special Train: होली के पावन अवसर पर रेलवे ने रीवा को बड़ा तोहफा देते हुए रीवा से मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है

Rewa Mumbai Holi Special Train: होली के इस पावन मौके पर रेलवे ने रीवा को बड़ा तोहफा दिया है, दरअसल साल भर बाद होली का त्यौहार आ रहा है इस दौरान लोग शहर से अपने गांव की ओर अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए आते हैं, ऐसे में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रीवा मुंबई होली स्पेशल ट्रेन (Rewa Mumbai Holi Special Train) चलाने का फैसला लिया है.
ALSO READ: Mp Budget 2025: 1 अप्रैल से मिलेगा 7वें वेतनमान का फायदा, जानिए एमपी बजट की 5 बड़ी बातें
बता दें कि यह होली स्पेशल ट्रेन रीवा और मुंबई के बीच दो स्पेशल ट्रिप के लिए चलाई जाएगी, जिसकी स्वीकृति रेलवे के द्वारा दे दी गई है, जिससे रीवा और मुंबई के हजारों यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है यात्री होली के मौके पर घर आ जा सकते हैं.
रीवा मुंबई स्पेशल ट्रेन समय सारणी (Rewa Mumbai Special Train Time Table)
रीवा से मुम्बई के बीच दो स्पेशल ट्रिप के लिए ट्रेन चलाने की स्वीकृति रेलवे ने दे दी है, ट्रेन रीवा से क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलेगी, ट्रेन 20 और 27 मार्च को शाम 3:50 बजे रीवा से मुम्बई जाएगी, जबकि मुम्बई से 21 और 28 मार्च को रीवा के लिए रवाना होगी.