Rewa Mumbai Summer Vacation Train: समर वेकेशन पर रीवा को मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात
Rewa Mumbai Summer Vacation Train: ग्रीष्मकालीन अवकाश समर वेकेशन को देखते हुए रीवा से मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rewa Mumbai Summer Vacation Train: रेलवे के द्वारा रीवा को एक बार फिर से स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है बता दें कि ग्रीष्मकालीन समर वेकेशन को देखते हुए रीवा से मुंबई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो कि बंद होने वाली थी उसे अब दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया गया है.
रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है कि रीवा से मुंबई के बीच समर स्पेशल ट्रेन 12 ट्रिप के लिए बढ़ा दी जाएगी और इस ट्रेन का संचालन अब जून तक किया जाएगा.
ALSO READ: प्रतिमा बागरी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी! कांग्रेस ने लगाया आरोप, की इस्तीफे की मांग
Rewa Mumbai Summer Vacation Train
रीवा से मुबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच ट्रेन का संचालन पूर्व में भी किया जाता रहा लेकिन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन ने स्थान का हवाला देकर उक्त ट्रेन को लेने से इंकार कर दिया था जिससे ट्रेन रद्द कर दी गई थी.
अब एक बार फिर ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए रीवा से मुबई के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, 20 मार्च को यह ट्रेन रीवा से मुबई के लिए रवाना हुई थी. अब इस ट्रेन को 12 ट्रिप के लिए बढ़ाया गया है जो 26 जून तक रीवा से मुबई के बीच दौड़ेगी, ट्रेन के संचालन से रीवा से मुबई की यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी, आमतौर पर गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संया में लोग घूमने के लिए सफर करते हैं.
अगस्त से पटरी से उतरी इतवारी ट्रेन वापस लौटने का नाम नहीं ले रही है, महाराष्ट्र में रेलवे पुलों की मरमत के लिए रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली 11756 ट्रेन को 25 अगस्त को कैसिंल किया गया था जिसके बाद से यह ट्रेन लगातार कैसिंल चल रही है. एक बार फिर ट्रेन को 30 अप्रैल तक के लिए निरस्त कर दिया गया है, रीवा से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए नागपुर जाते हैं, वर्तमान में एक ट्रेन 11754 रीवा से इतवारी चल रही है जिसका लाभ मरीज सिर्फ सप्ताह में दो दिन ही उठा पाते हैं.
One Comment