Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा में यूरिया को लेकर हाहाकार, किसानों पर बरसाई गई ताबड़तोड़ लाठियां

रीवा में लगातार खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है जिससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया में मिल जाएगी. लेकिन जिम्मेदार मौन है. वहीं किसानों का यह भी कहना है कि पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई है.

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में खाद की किल्लत से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है लेकिन जिम्मेदार अभी भी मौन हैं. जिससे यह तो बिल्कुल साफ है कि जैसे जिम्मेदारों को न सुनाई दे रहा और न ही दिखाई दे रहा.

ऐसा लग रहा कि किसानों की किसी को कोई फिक्र नही. किसान खाद मांग रहे तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. कई दिनों से यही स्थित बनी हुई है. खाद वितरण केंद्रों में 2-3 दिनों तक लाइन में लगने के बाद किसानों का नंबर आ रहा है.

भूखे प्यासे किसानों पर बरसाई गई लाठियां

मंगलवार रात खाद के लिए लाइन में लगे भूखे प्यासे किसानों पर लाठियां बरसाई गई. यह सभी किसान खाद के लिए टोकन लेने के लिए लाइन में लगे थे. लेकिन प्रशासन के पास कोई भी व्यवस्था नही थी.

ALSO READ: MP High Court जज ने किया खुलासा, संजय पाठक ने किया था उन्हें फोन

हजारों किसान सुबह से ही लग रहे लाइन

रीवा की बात करें तो करहिया मंडी में किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते है और अपनी बारी का इंतजार करते हैं. सुबह से शाम हो जाती है लेकिन उन्हें खाद नही मिल पाती. जिससे किसान अपने आप की असहाय महसूस करतें हैं. लाइन में खड़े होने का सिलसिला लगातार चल रहा है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, सड़क हादसे में मां की मौत गोद में मौजूद तीन माह का बच्चा सुरक्षित

खाद के बदले मिली लाठियां

बीती रात प्रशासन की टीम ने सुबह से खाद के लिए लाइन में लगे किसानों को टोकन न देने की घोषणा की. यह सुनने के बाद किसान उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद प्रशासन ने बल का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुआ.

ALSO READ: MP News: भोपाल में विधायकों के लिए 159 करोड़ की लागत से बनेंगें 102 नए फ्लैट, 18 महीने में बनकर तैयार होगें विधायक विश्राम गृह

रीवा और मऊगंज का यही हाल

पुरुष तो लाइन में लगे ही है साथ ही कई महिलाएं भी खाद के लिए लाइन में लगी है. यह आलम पूरे रीवा और मऊगंज जिले में देखने को मिल रहा है. दोनों जिलों को मिलाकर 148 सेवा सहकारी समितियां है. लेकिन समय पर खाद न उपलब्ध होने के कारण दोनों जिलों में लगभग ऐसी ही स्थित निर्मित है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!