Rewa To Pune New Train: रीवा से पुणे के बीच शुरू हुई नई ट्रेन, दुल्हन की तरह सजाया गया रीवा रेलवे स्टेशन
Rewa Pune New Train: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से महाराष्ट्र के पुणे के लिए रवाना हुई ट्रेन, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

Rewa To Pune New Train: रीवा वासियों को एक नई सौगात मिलने जा रही है, क्योंकि अब सीधे रीवा से पुणे के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसके स्वागत के लिए रीवा रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है, बता दे की रविवार 3 अगस्त को पहली बार रीवा टू पुणे ट्रेन स्टेशन (Rewa To Pune New Train) से रवाना होने जा रही है इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव वर्चुअल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
सप्ताह में एक बार चलेगी Rewa To Pune New Train
रेलवे के द्वारा रीवा टू पुणे ट्रेन को सप्ताह में केवल एक बार चलने की स्वीकृति दी है, यह ट्रेन सप्ताह के हर एक बुधवार को रीवा से पुणे के लिए रवाना होगी, शुभारंभ के अवसर पर स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी शामिल होंगे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों से पहले खाद लेने पहुंचे चोर, समिति प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध..!
पहले ही बार में बुक हुई 50% सीटें
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को पहली ही ट्रिप में शानदार रिस्पॉन्स मिला है, शनिवार शाम तक लगभग 50 प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी थीं और संभावना जताई जा रही है कि रविवार तक ट्रेन पूरी तरह फुल हो जाएगी, यह ट्रेन रीवा से महाराष्ट्र के प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक शहर पुणे से सीधे जोड़ेगी, जिससे विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा.
One Comment