Rewa News: रीवा के पंकज त्रिपाठी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी हुआ नियुक्ति पत्र
Pankaj Tripathi Rewa: रीवा के पंकज त्रिपाठी को मिली फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई रीवा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई

Rewa News: रीवा के पंकज त्रिपाठी को एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन (MP Pharmacist Association) के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, बता दें कि पंकज त्रिपाठी पिछले कई वर्षों से फार्मासिस्ट के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, इसके अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Rewa) लगातार शिविर के माध्यम से भी जनहित के कार्यों में शामिल रहते हैं, लिहाजा समर्पण और जन सेवा के भाव एवं अनुभव को देखते हुए एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इन्हें जिला इकाई रीवा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी को एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने पूरी सहमति के साथ मिलकर पंकज त्रिपाठी को रीवा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
शुभचिंतकों ने दी बधाई
पंकज त्रिपाठी को फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई रीवा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है, जिनमें से अखिलेश त्रिपाठी ,दीपक मिश्रा, अमित ठाकुर ,प्रशांत हाडा, हिमांशु चतुर्वेदी ,पवन पांडे, राज त्यागी ,अभय द्विवेदी, अखिल तिवारी ,पुष्पेंद्र मिश्रा ,प्रशांत भारती ,प्रवीण पांडे ,शशांक सिंह, गगन तिवारी, अजीत पांडे, मनीष द्विवेदी ,प्रहलाद द्विवेदी, बबलू त्रिपाठी, विकाश शुक्ला, शारदा तिवारी, अभिषेक तिवारी, मनोज सिंह, ध्रुव द्विवेदी, आदि सभी साथियों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है.
ALSO READ: PM Kisan Samman Nidhi: रीवा जिले में किसानों के खाते में भेजे गए 38 करोड़ 49 लाख रुपए
One Comment