Royal Enfield Classic Finance Plan: मात्र 60 हजार देकर बना लें अपना, जानें कितनी देनी होगी मासिक किस्त
अगर आप बाइक लवर्स हैं तो आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक जरूर पसंद होगी. अगर आप इस बाइक को घर लाना चाहतें हैं तो इसके लिए कितना डाउन पेमेन्ट करना होगा और क़िस्त कितनी देनी होगी. आइये डिटेल से Royal Enfield Classic 350 Finance Plan के बारे में जानतें हैं.
Royal Enfield Classic 350 Finance Plan: घरेलू बाजार में अगर रेट्रो लुक बाली बाइक के बात आती है तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नाम सबसे पहले आता है. इस बाइक की क्लासिक डिजाइन और एग्जॉस्ट की साउंड लोगों को काफी पसंद है.
अगर आपका भी मन इस बाइक को देखकर खरीदने का करता है तो आसान सी कीमत देकर, बाकी बची राशि को बैंक से फाइनेंस कराकर आसानी से इस बाइक को घर ला सकतें हैं. आइये Royal Enfield Down Payment And EMI के बारे में बिस्तार से जानतें हैं साथ ही यह भी जानेंगे कि बुलेट को घर लाने के लिए बैंक कितनी व्याज लेगा.
ALSO READ: TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल
Royal Enfield Classic 350 Price
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप जिस बाइक को खरीदना चाहतें हैं वे दरअसल कितने की पड़ती है. चलिए जानतें हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
अगर आप Classic 350 Heritage को खरीदतें हैं तो यह वेरिएंट दिल्ली में 2,28,526 रुपये का मिलता है. अब आइये इस Royal Enfield के मॉडल को खरीदने के लिए कितनी डाउन-पेमेंट देनी होगी और कितनी मासिक क़िस्त बनेगी.
ALSO READ: Ola Electric November 2024 Sales Report: ओला की हुई बुरी हालत, जानें कितनी हुई बिक्री
Royal Enfield Classic Finance Plan
Royal Enfield Classic 350 Down-Payment And EMI के बारे में बात करें तो Classic 350 Heritage को खरीदने के लिए अगर आपका वजट फिलहाल 60,000 हजार है तो आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकतें हैं.
Royal Enfield 350 Heritage के लिए अगर आप 60,142 रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और अगर बैंक आपसे 10 फीसदी की व्याज लेता है तो इस बाइक के लिए आपको तीन साल के लिए 6,081 रुपये मासिक क़िस्त देनी होगी. जिसके लिए आपको बैंक को 50,532 रुपये व्याज के तौर पर देना होगा.
One Comment