Latest News

MP News: एमपी की यह महिला विधायक हुई ठगी का शिकार, बैंक में नौकरी के नाम पर बदमाशों ने ठग लिए पैसे

Sabalgarh BJP MLA Sarla Rawat को साइबर ठगों ने बनाया ठगी का शिकार, भतीजे-भतीजी की नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिए 70000 रुपए

MP News: इन दिनों लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अब तक आपने सिर्फ आम आदमी को ही साइबर ठगों (Cyber Fraud) का निशाना बनते देखा होगा लेकिन हद तो तब हो गई जब मध्य प्रदेश में साइबर ठगों ने एक जनप्रतिनिधि को अपना निशाना बना लिया, जिसका शिकार हुई महिला विधायक सरला रावत (BJP MLA Sarla Rawat) ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल मध्य प्रदेश की सबलगढ़ से भाजपा विधायक सरला रावत (Sabalgarh BJP MLA Sarla Rawat) से ठगी की घटना हुई है उनके भतीजे और भतीजे से ₹70000 ठग लिए गए, दरअसल महिला विधायक सरल रावत ने ही अपने भतीजे-भतीजी का नंबर ठग को दिया था, सबलगढ़ भाजपा विधायक सरल रावत के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आता है, इस फोन को विधायक के पीएसओ ने उठाया.

ALSO READ: Rewa News: खाद्यान्न वितरण मामले में रीवा मऊगंज सहित पांच जिले निकले फिसड्डी, 50 फ़ीसदी राशन भी नहीं हो पाया वितरित

कॉल करने वाले ठग ने अपना परिचय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) सबलगढ़ ब्रांच का मैनेजर बताया और कहा कि मेरे बैंक में दो पद खाली पड़े हैं जिस पर विधायक के पीएसओ ने महिला विधायक सरल रावत (BJP vidhayak Sarla Rawat) को इस बात की जानकारी दी, बैंक में दो पद खाली होने की जानकारी लगने के बाद महिला विधायक ने खुद अपने भतीजे-भतीजी का नंबर उस ठग को दे दिया थोड़ी देर बाद ठग ने उन दोनों को फोन किया और दस्तावेज मांगे.

साइबर ठगों ने फोन पर भतीजे से 45 और भतीजी से 25 हजार रुपए की मांग की और दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए, दरअसल विधायक के पीएसओ ने थोड़ी देर पहले ही उन दोनों को फोन करके यह बोल दिया था कि सबलगढ़ स्टेट बैंक (Sabalgarh SBI) के मैनेजर फोन करेंगे बैंक में दो पद खाली है तो बात कर लेना.

इसके बाद विधायक के भतीजे और भतीजी ने ठगों से बात की और साइबर ठगी का शिकार हो गए साइबर ठगों ने दोनों से 70,000 रुपए की ठगी की है यह पूरी घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है और जांच के बाद सोमवार को बेलगढ़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

ALSO READ: Mauganj News: इन तस्करों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!