मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Samsung Galaxy S24 Ultra, जानिए फीचर्स और कीमत
सैमसंग आज लांच करेगी Galaxy S24 Ultra और साथ ही 2 और फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग आज शाम को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी इस सीरीज में तीन महंगे स्मार्टफोंस लॉन्च किए जाएंगे. जानिए कैसे आप लॉन्च इवेंट को देख सकते हैं और स्मार्टफोन में क्या स्पेक्स मिलेंगे यह जान सकते हैं और आखिर इस बार S24 अल्ट्रा में पुराने S23 अल्ट्रा की तुलना में क्या खास मिलेगा ये जानने की कोशिश करतें हैं.
Samsung S24 Series: कोरियन कंपनी सैमसंग आज अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन्स हैं जिनको लॉन्च किया जायेगा. जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra को एक साथ लांच किया जायेगा. लॉन्च इवेंट भारत के समयनुसार आज शाम 11:30 बजे होगा. इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखा जा सकता है. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy AI को भी लॉन्च करेगी.
सैमसंग के इस सीरीज की खासियत AI फीचर्स रहेंगें जो कैमरा, एडिटिंग और मोबाइल एक्सपीरियंस को बदलने में काफी मदद करेगा. जिसमे से कुछ फीचर्स की जानकारी लीक्स में सामने आ चुकी है जिसमें फोन कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन, ईमेल राइटिंग, स्मार्ट फोटो एडिटिंग आदि बहुत कुछ शामिल है. सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी थी. आप फोंस की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट, अमेजन या सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं.
सैमसंग के S24 सीरीज के स्पेक्स
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग के अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो इस बार इसमें कंपनी क्वाड कैमरा सेटअप देगी जिसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. Samsung S24 Ultra में आपको एलुमिनियम की बजाय टाइटेनियम बॉडी मिलेगी. इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एमोलेड 2x QHD प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी दिया जाएगा.
Samsung Galaxy S24 Plus: इस नये फोन में कंपनी प्लस और इसके बेस मॉडल में आपको एक जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा. प्लस में आपको कंपनी 6.7 इंच एमोलेड 2x QHD प्लस डिस्प्ले देगी, साथ ही इसमें 12GB रैम दिया जाएगा साथ ही 4900 एमएएच की बैटरी और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा.
Samsung Galaxy S24: बेस मॉडल में फोटोग्राफी के लिए आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसकी मदद से आप 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे . इसमें 6.7 इंच की एमोलेड 2x FHD डिस्प्ले, 4000mah की बैटरी और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है.
Gear up, Delhi! The new era of mobile is coming to your city. Excited?
Share your thoughts in the comments below and get ready to experience #GalaxyAI, tonight at 11:30 PM on https://t.co/fK7qMmPaBH. #EpicInIndia #SamsungUnpacked pic.twitter.com/xkh0NGR14I
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
डिजाइन
अगर डिजाइन की बात की जाये तो इस बार गैलेक्सी S24 के बेस और प्लस मॉडल पिछले बार की तरह ही रहेंगें लेकिन S24 Ultra में आपको कर्व्ड की बजाय इसबार फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा.
UGC NET Result 2023 Live : यूजीसी नेट का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां कर पाएंगे चेक
One Comment