आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक
Samsung S25 Series का आज लांच होना है जिसमें S25, S25+ और S25 Ultra को लांच किया जाएगा. हालाकि की लांच के पहले ही इन तगडे स्मार्टफोन के कीमतों को एक टिप्स्टर द्वारा लीक किया गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Samsung S25 Series: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लाइनअप में नए S25 सीरीज का आज लांच होना है. जिसका इंतजार कई सारे लोग बेसब्री से कर रहें हैं. कहा जा रहा है कि Galaxy Unpacked Event में सैमसंग के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है. हालांकि कुछ ही घण्टो में सभी बातों की जानाकारी,
सामने आ जायेगी. कुछ लीक्स के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि नए सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज में सभी स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. आइये डिटेल से इन सभी स्मार्टफोन के बारे में चल रहे लीक्स के बारे में जान लेतें हैं इसके अलावा लीक्स में बताई गई कीमतों के बारे में भी जान लेतें हैं.
ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Series बस कुछ ही दिनों में होगी Launch, मिल रहे कई AI Features
Samsung S25 Series के बारे चल रही ये लीक
अपकमिंग Samsung S25 Series के बारे में कई तरह की लीक सामने आ रही है. जिसमें कुछ लीक में या दावा किया जा रहा है, कि आने वाले S25 सीरीज में सभी स्मार्टफोनों की कीमतों में आपको ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कुछ लीक ऐसी भी हैं जिनमें यह बताया जा रहा है कि,
सभी नए स्मार्टफोन को पुरानी कीमतों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है, यह कुछ घंटे बाद ही पता चल जाएगी. इसके अलावा लॉन्च के पहले ही इन सभी स्मार्टफोन की भारतीय कीमतें भी लीक हुई है. जिसके बारे में आगे हम जानेंगे.
ALSO READ: New Oppo Reno 13 Series 5G फोन होगा आज लांच, जानिए क्या मिलेगा खास
Samsung S25 Series की लीक हुई कीमत
अगर सैमसंग के GALAXY UNPACKED 2025 मे आज लांच होने वाले सभी Samsung S25 Series की कीमत को लीक मे बताई गई कीमत के अनुसार मानें तो कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.
NAME | RAM & ROM | PRICE |
Samsung Galaxy S25 | 12GB+512GB | 94,999 |
Samsung Galaxy S25+ | 12GB+256GB | 1,04,999 |
Samsung Galaxy S25+ | 12GB+512GB | 1,14,999 |
Samsung Galaxy S25 Ultra | 12GB+256GB | 1,34,999 |
Samsung Galaxy S25 Ultra | 16GB+512GB | 1,44,999 |
Samsung Galaxy S25 Ultra | 1 TB | 1,64,999 |