Business News

आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक

Samsung S25 Series का आज लांच होना है जिसमें S25, S25+ और S25 Ultra को लांच किया जाएगा. हालाकि की लांच के पहले ही इन तगडे स्मार्टफोन के कीमतों को एक टिप्स्टर द्वारा लीक किया गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Samsung S25 Series: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लाइनअप में नए S25 सीरीज का आज लांच होना है. जिसका इंतजार कई सारे लोग बेसब्री से कर रहें हैं. कहा जा रहा है कि Galaxy Unpacked Event में सैमसंग के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है. हालांकि कुछ ही घण्टो में सभी बातों की जानाकारी,

आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक

सामने आ जायेगी. कुछ लीक्स के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि नए सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज में सभी स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. आइये डिटेल से इन सभी स्मार्टफोन के बारे में चल रहे लीक्स के बारे में जान लेतें हैं इसके अलावा लीक्स में बताई गई कीमतों के बारे में भी जान लेतें हैं.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Series बस कुछ ही दिनों में होगी Launch, मिल रहे कई AI Features

Samsung S25 Series के बारे चल रही ये लीक

अपकमिंग Samsung S25 Series के बारे में कई तरह की लीक सामने आ रही है. जिसमें कुछ लीक में या दावा किया जा रहा है, कि आने वाले S25 सीरीज में सभी स्मार्टफोनों की कीमतों में आपको ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कुछ लीक ऐसी भी हैं जिनमें यह बताया जा रहा है कि,

आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक

ALSO READ: Realme 14 Pro Plus: रियलमी ने लांच किया पानी में रंग बदलने वाला मोबाइल फोन, फीचर्स और किंमत जानकार रह जाएंगे हैरान

सभी नए स्मार्टफोन को पुरानी कीमतों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है, यह कुछ घंटे बाद ही पता चल जाएगी. इसके अलावा लॉन्च के पहले ही इन सभी स्मार्टफोन की भारतीय कीमतें भी लीक हुई है. जिसके बारे में आगे हम जानेंगे.

आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक

ALSO READ: New Oppo Reno 13 Series 5G फोन होगा आज लांच, जानिए क्या मिलेगा खास

Samsung S25 Series की लीक हुई कीमत

अगर सैमसंग के GALAXY UNPACKED 2025 मे आज लांच होने वाले सभी Samsung S25 Series की कीमत को लीक मे बताई गई कीमत के अनुसार मानें तो कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.

NAME  RAM & ROMPRICE
Samsung Galaxy S2512GB+512GB94,999
Samsung Galaxy S25+12GB+256GB1,04,999
Samsung Galaxy S25+12GB+512GB1,14,999
Samsung Galaxy S25 Ultra 12GB+256GB1,34,999
Samsung Galaxy S25 Ultra 16GB+512GB1,44,999
Samsung Galaxy S25 Ultra  1 TB1,64,999

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!