Satna News: बैंक लोन से बचने के लिए पति बना हैवान, पिलाया पत्नी को कीटनाशक
सतना से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. लोन से बचने के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी को कीटनाशक पिला दिया. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Satna News: सतना से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति 35 लाख के लोन से बचने के लिए हैवान बन गया. लोन से बचने के लिए उसने अपने ही पत्नी को कीटनाशक पिलाकर हत्या का प्रयास किया. सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि,
पूर्णिमा त्रिपाठी 32 वर्ष का विवाह जून 2020 में अनुराग S/O सोहन लाल त्रिपाठी 32 वर्ष निवासी पिंडरा, थाना मझगवां, हाल संतनगर बगहा के साथ किया गया था.
पति छोटी-छोटी बातों में करता था प्रताड़ित
थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि शादी के बाद से ही पति अनुराग अपनी पत्नी पूर्णिमा
को छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करता था. जिसको लेकर पीड़िता ने अपने माता-पिता और परिजनों को इस बात की सूचना दी थी. परिवार ने कई बार बातचीत करके इसका हल निकालने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नही निकला.
ALSO READ: Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana में 72 लाख का घोटाला, EOW ने किया कई लोगों पर केस दर्ज
मारपीट से तंग आकर पत्नी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
जब माता-पिता और परिजन के द्वारा बातचीत करके हल निकालने की कोशिश नाकाम रही तो पूर्व में ही पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत जसो थाने में दर्ज कराई. लेकिन बात आगे नही बढ़ी.
आरोपी ने पीड़िता के नाम पर ले लिया 35 लाख का लोन
जब घर मे मारपीट का मामला चल ही रहा था तो आरोपी पति पूर्णिमा के नाम पर रुद्रा इंटरप्राइजेज फर्म का पंजीयन कराया और 35 लाख का लोन मंजूर करा लिया. व्यवसाय के लिए मिली रकम को अपनी जरूरतों पर खर्च कर डाली.
ALSO READ: प्राइवेट स्कूल नही कर पाएंगे फीस में मनमानी, की जाएगी सख्त कर्रवाई
बैंक लोन से बचने के लिए पति बना हैवान
बीते 28 दिसम्बर की रात अनुराग काफी नशे की हालत में घर आया और पत्नी पूर्णिमा के साथ नशे की हालत में गाली गलौज और मारपीट करने लगा. आरोपी वहीं नही रुका बल्कि उसने फिनाइल की गोली को पीसकर पानी मे मिलाया और पत्नी को यह कहते हुए जबरन पिलाया की तुम्हारे मरने के बाद फर्म का कर्ज भी माफ हो जाएगा.
जहरीला पानी पीने से महिला की बिगड़ी हालत
आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाने पर पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी. लेकिन उसने किसी भी तरह हिम्मत जुटाकर अपने पिता को इस बात की सूचना दे दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजन उसके ससुराल पहुचें और फौरन अस्पताल में भर्ती कराया.
इलाज के बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
जब पीड़िता की हालत में सुधार हुआ तो उसने पिता और भाई के साथ सिविल लाइन थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करके और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 109(2) के तहत हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को पकडा गया.
जिसके बाद आरोपी से पूछताछ करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.





