Satna News: होमवर्क न करने पर टीचर ने पीटा, गिरने से बच्ची का हाथ हुआ फ्रेक्चर
सतना के एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा को टीचर ने होमवर्क पूरा न करने के कारण पीट दिया. जिस कारण बच्ची गिर गई और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया.

Satna News: सतना के आमौधा के एक प्राइवेट स्कूल में एक यूकेजी की छात्रा को शिक्षिका ने होमवर्क पूरा न करने के कारण थप्पड़ मार दिया. थप्पड मारने के कारण बच्ची जमींन पर गिर गई. घर पहुँचने के बाद देर शाम बच्ची के हाथ में दर्द हुआ तो मां ने उसके हाथ में बाम लगाया. बच्ची खाना खाकर सो गई. सुबह जब स्कूल के लिए बच्ची उठी तो उसके हाथ में सूजन था. अस्पताल ले जाकर जब एक्सरे कराया गया तो पता चला कि बच्ची का हाथ फ्रेक्चर हो गया है.
सीएमए स्कूल आमौधा की घटना
यह मामला आमौधा के एक प्राइवेट स्कूल (C.M.A. Hr. Sec. School) का है और घटना मंगलवार के दिन हुई. बच्ची रोज की तरह मंगवार को भी स्कूल गई थी. बच्ची ने होमवर्क पूरा नही किया था तो इंग्लिश टीचर सपना खरे ने उसे थप्पड़ मार दिया.
यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज पुलिस थाना के सामने दिनदहाड़े ठगी की घटना से हड़कंप
एक्स-रे में हुई फ्रैक्चर की पुष्टि
बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि थप्पड़ लगने से बची का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. घर लौटने के बाद देर शाम बच्ची के हाथ मे दर्द हुआ. मां ने बाम लगाया तब जाकर बच्ची ने खाना खाया और सो गई.
सुबह जब बच्ची को स्कूल के लिए उठाया गया तो उसके हाथ पर सूजन दिखाई दिया. परिजन फौरन बच्ची को अस्पताल लेकर गए. एक्स-रे में बच्ची के हाथ मे फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. डॉक्टर ने हाथ मे प्लास्टर चढ़ा दिया.
यह भी पढ़ें: Mp News: आदिवासी हॉस्टल का नजारा देख भड़के कलेक्टर, छात्रावास अधीक्षक को बोला दो जूते मारूंगा,
बेटी को लेकर पिता सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: Big Breaking: अनिल मिश्रा जेल से हुए रिहा, हाईकोर्ट ने अवैध मानी गिरफ्तारी






2 Comments