Latest News

Satna Sambhag: 3 जिलों के 3562 गांव और 22 तहसीलों को मिलाकर बनेगा सतना संभाग.!, तेज हुई हलचल

Satna Division: मध्य प्रदेश के सतना जिले को नया संभाग बनाए जाने की मांग, 3 जिलों के 3562 गांव होंगे शामिल, जानिए सतना संभाग का कैसा होगा स्वरूप

WhatsApp Group Join Now

Satna Sambhag: मध्य प्रदेश में 10 संभाग है लेकिन अब सतना को भी नया संभाग बनाए जाने की मांग जोरों से चल रही है, दरअसल बीते दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Rajya Mantri Pratima Bagri) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखकर सतना को 11वां संभाग (Satna Sambhag) बनाए जाने की मांग उठाई थी जिसके बाद इसकी हलचल तेज हो गई है.

कैसा होगा सतना संभाग का स्वरूप..?

अगर सतना को संभाग का दर्जा मिलता है तो ऐसे में पन्ना मैहर और सतना 3 जिलों को सतना संभाग (Satna Sambhag) में शामिल किया जाएगा इसमें से तीनों जिलों के 3562 गांव शामिल होंगे. अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना को संभाग की सौगात देते हैं तो फिर इस स्थिति में सतना जिले के कुल 1816 गांव और 10 तहसील, मैहर जिले का 713 गांव और 3 तहसील, इसी तरह से पन्ना जिले का 1033 गांव और 9 तहसील को मिलाकर सतना संभाग का गठन किया जाएगा.

ALSO READ: एमपी बीयर घोटाला: 13 करोड़ की Expired Beer को मार्केट में खपाया, आबकारी विभाग का बड़ा कारनामा

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने दिया यह तर्क

राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी (Rajya Mantri Pratima Bagri) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखते हुए यह तर्क दिया है कि वर्तमान समय में रीवा संभाग में 6 जिले शामिल है और भौगोलिक दृष्टि से भी क्षेत्र काफी वृहद है, जिसके कारण क्षेत्र वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्होंने सतना को अलग संभाग बनाए जाने की मांग उठाई है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा शहर में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने जा रहा विद्युत सब स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

Satna News: सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर बनेगा नया संभाग.! राज्य मंत्री का पत्र वायरल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!