Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के सबसे करीबी चेतन और शरद को कोर्ट ने भेजा जेल
Saurabh Sharma News: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के सबसे करीबी चेतन गौर एवं शरद जायसवाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है
Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग घोटाला और इस घोटाले के मास्टरमाइंड रहे ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, कोर्ट ने परिवहन विभाग घोटाले में शामिल सौरभ शर्मा के सबसे करीबी और राजदार चेतन गोर एवं शरद जायसवाल को जेल भेज दिया है.
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के यह दोनों करीबी 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे, सबसे बड़ी बात यह निकलकर सामने आई है कि 7 दिन तक लोकायुक्त की रिमांड में रहने के बावजूद भी अब तक कोई ठोस जानकारी लोकायुक्त को नहीं मिल पाई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के जनप्रतिनिधि बने घराती, 396 जोड़ों ने धूमधाम से रचाई शादी
बता दे की 4 फरवरी मंगलवार को सौरभ शर्मा चेतन गोर एवं शरद जायसवाल को लोकायुक्त के द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था लोकायुक्त के द्वारा अदालत में तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की गई थी जिस पर अब सौरभ शर्मा के सहयोगी और करीबी राजदार चेतन गौर और जायसवाल को जेल भेज दिया गया है.