Mauganj News: जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, वॉचमैन के अलावा नहीं मिला कोई कर्मचारी
मऊगंज एसडीएम बीपी पांडेय द्वारा मंगलवार को मऊगंज जिला क्षेत्र के नईगढ़ी जनपद सहित कई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
Mauganj News: मऊगंज एसडीएम बीपी पाण्डेय जिले के नईगढ़ी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय से लेकर महिला बाल विकास विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, उत्कृष्ट विद्यालय और कृषि विभाग का निरीक्षण किया जहां की स्थिति देखकर खुद एसडीएम भी हैरान रह गए.
ALSO READ: Viral Video: गांव में घुसा तेंदुआ डरने की जगह सेल्फी लेने लगे लोग और फिर तभी अचानक…..
मऊगंज एसडीएम बीपी पांडे मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे के बीच कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन वह तब हैरान रह गए जब कार्यालय में कुर्सी खाली मिला, एसडीएम जब नईगढ़ी जनपद कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सिर्फ नाइट वॉचमैन के अलावा और कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला. कार्यालय की सभी कुर्सियां खाली मिला इसी तरह से वह महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग कार्यालय पहुंचे जहां ताला लटक रहा था, निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी भी ड्यूटी से गायब मिले इसी तरह से उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल में गंदगी का आलम दिखाई दिया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में शुरू हुई शिक्षकों की छंटनी, 29 शिक्षकों के सेवा समाप्त की तैयारी
मऊगंज एसडीएम बीपी पांडे के इस औचक निरीक्षण से लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, इस दौरान एसडीएम शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नईगढ़ी उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से अधिक शिक्षक समय होने के बाद भी अनुपस्थित पाए गए, इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने अनुपस्थित और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में भीख पर लगी रोक, भिक्षा देने पर होगी कार्यवाही
One Comment