MP News: शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के सभी संकुल प्राचार्यों का रोका बेतन, मचा हड़कंप,डीईओ को भी नोटिस जारी
Shahdol Collector Vandana Vaidya की बड़ी कार्यवाही शहडोल जिले के सभी संकुल प्राचार्य का रोका वेतन
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का निर्देश शिक्षा विभाग मे अब धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है. सीएम की सख्ती के बाद अब मैदानी कर्मचारियों पर भी इसका असर दिखाई देने लगा है. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (Shahdol Collector Vandana Vaidya) ने ऐसी कार्यवाही किया की शिक्षा जगत मे अचानक हड़कंप मचा हुआ है.
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (IAS Vandana Vaidya) ने विद्यालयों में छात्रवृत्ति स्वीकृति नहीं होने पर बड़ा कदम उठाया है. कलेक्टर की सख्ती के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी संकुल प्राचार्य दोषी पाए गए है. संकुल प्राचार्यो की लापरवाही का खामियाजा जिला शिक्षा अधिकारी को भी भुगतना पड़ा है.
जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति का कार्य पूरा नहीं होने पर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (Shahdol Collector Vandana Vaidya) का तेबर गर्म हो गया. उन्होंने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहडोल जिले के सभी संकुल प्राचार्यों के जनवरी माह के बेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुऐ एक वेतन वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए मंत्रालय को पत्र भेजा गया है.
मुख्य समारोह में कलेक्टर करेगी ध्वजारोहण
……….
संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ध्वजारोहण करेगी।Read more https://t.co/aERjQy5hd8 pic.twitter.com/867qaqffiX
— Collector Shahdol (@dmshahdol) January 24, 2024