शिवराज सिंह चौहान की इस योजना में लगा ब्रेक, मोहन सरकार ने बंद की यह स्कीम
Jan Seva Mitra Yojna: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय मे शुरू हुई जन सेवा मित्र योजना पर मोहन सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. आइये डिटेल से जानतें है.

Jan Seva Mitra Yojna: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल मे शुरू हुई मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जन सेवा मित्रों की नियुक्ति पर मोहन सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवकों की दोवारा नियुक्ति पर विराम लगा दी है. आइये डिटेल से जानतें है.
सरकार ने लिखित में दिया कारण
विधानसभा में विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के द्वारा किये गए सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब में बताया है कि फरवरी 2023 में Jan Seva Mitra Yojana के तहत 4695 इन्टर्न और अगस्त 2023 में 4695 नवीन जन सेवा मित्रों को इन्टर्नशिप प्रदान की गई थी.
प्रोग्राम के तहत फरवरी 2023 में चयनित 4695 इन्टर्न को 4 फरवरी 2023 से लेकर 3 अगस्त 2023 तक इन्टर्नशिप प्रदान की गई थी.
ALSO READ: अब मध्यप्रदेश के किसान होंगे मालामाल, सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा एलान
बढ़ाई जा चुकी जनसेवा मित्रों की इंटर्नशिप अवधि
तत्कालीन सीएम की घोषणा के अनुसार 4401 जन सेवा मित्रों की इंटर्नशिप अवधि आगामी 6 माह तक और बढ़ाई गई थी. अगस्त 2023 में 4695 नवीन जन सेवा मित्रों को इन्टर्नशिप अगस्त 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक बढ़ाई गई थी. जन सेवा मित्र के लिए पूर्व में संचालित की गई,
स्कीम की अवधि जनवरी 2024 में ही समाप्त हो चुकी है. इसलिए अब जन सेवकों को पुन: नियुक्ति पर रखने या फिर इस बारे में किसी पॉलिसी पर विचार करने का अब प्रश्न ही नहीं है.
ALSO READ: विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, रीवा गोविंदगढ़ और बघवार के बीच जल्द चलेगी ट्रेन