MP News: टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में लगाए जाएंगे सोलर बोरवेल, वन विभाग ने तैयार किया नई कार्य योजना
MP News: एमपी मे वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने टाइगर रिजर्व के जंगलों में स्थापित होंगे सोलर बोर
MP News: मध्य प्रदेश में जंगल विभाग अब टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में सोलर बोरवेल लगाने की कार्य योजना बना रहा है यह योजना जंगली प्राणियों के साथ-साथ जंगलों के लिए भी संजीवनी साबित होने वाली है. गर्मी का मौसम आने पर जंगलों में पेयजल की काफी समस्याएं होती हैं पेयजल की तलाश में वन प्राणी रहायसी इलाकों की तरफ पलायन करते हैं.\
पानी की तलाश में रहायसी इलाकों में आने वाले वन प्राणियों के हमले से ग्रामीण भी घायल होते हैं. जिसको रोकने के लिए जंगलों में अब सोलर ऊर्जा से चलने बाले बोर स्थापित होंगे. जिसकी तैयारियां वन विभाग ने शुरू कर दी है. टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में वन विभाग द्वारा बोर कराया जाएगा और उसका कनेक्शन सोलर पैनल से करते हुए बन प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए जंगल में ही पानी की व्यवस्था की जाएगी. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा की वन प्राणी पानी की तलाश में रहायसी इलाकों की तरफ अपना मूवमेंट नहीं करेंगे.
जंगलों की भी होगी सुरक्षा
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में सोलर पैनल से चलने वाले बोर स्थापित होने से दो तरह से सुरक्षाएं होगी पहले सुरक्षा वन प्राणियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा वहीं जंगल में अचानक आग लगने के बाद इन बोर से निकलने वाले पानी की सहायता से जंगलों में लगने वाली आग पर भी काबू पाया जा सकेगा.
One Comment