Rewa News: रीवा और सतना में संचालित स्टोन क्रशर प्लांट की होगी जाँच, राज्य स्तरीय अधिकारी करेंगे निरीक्षण
मध्य प्रदेश की रीवा और सतना जिले में संचालित स्टोन क्रशरों की जांच करेगी कमेटी, एनजीटी के सामने प्रस्तुत होगी रिपोर्ट

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जिले में संचालित स्टोन क्रेशर की जांच करने के लिए स्टेट स्टार के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है जो रीवा और सतना जिले में स्थित स्टोन क्रेशर की जांच करेंगे. बता दें कि दोनों जिलों में सैकड़ो स्टोन क्रेशर मौजूद है जिसे प्रतिदिन हजारों टन गिट्टी मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भेजी जाती है.
भारी संख्या में स्टोन क्रेशर होने के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है जिसको देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की गई थी जिस पर रीवा और सतना में संचालित स्टोन क्रेशर प्लांट की जांच कराई जाएगी. स्टेट स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में कई विभागों के अधिकारी शामिल है, सभी विभाग अपने अपने विभागों से जुड़े मानकों का परीक्षण करेंगे और एनजीटी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
ALSO READ: MP New Parking Policy: मध्य प्रदेश में लागू होने जा रही नई पार्किंग नीति, अब फास्टैग से कटेगा पैसा
राज्य स्तरीय कर्मचारी करेंगे निरीक्षण
यह याचिका एडवोकेट अतुल जैन और बीके माला की ओर से लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि बड़ी संख्या में ऐसे स्टोन क्रशर संचालित किए जा रहे हैं. जिनकी वजह से क्षेत्र में प्रदूषण तेजी के साथ फैल रहा है, साथ ही इनमें अवैध उत्खनन की सामग्री भी उपयोग की जा रही है, राज्यस्तरीय जांच कमेटी 15 मई से स्टोन क्रशर में पहुंचकर सत्यापन करेगी.
रीवा जिले की 13 क्रशर की जांच पूरी होने के बाद सतना में संचालित क्रशर की भी जांच की जाएगी, जांच कमेटी में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि, पर्यावरण विभाग के प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भोपाल, क्षेत्रीय अधिकारी खनिज, कलेक्टर रीवा के प्रतिनिधि, एसपी के प्रतिनिधि, थाना के प्रभारी, जिले के खनिज अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आदि शामिल रहेंगे.
3 Comments