Business News

Tata Curvv: कल लांच होगी देश की पहली Coupe SUV, मिलेंगे सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स

कल 7 अगस्त है और यह दिन टाटा की सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरने बाली एसयूवी के लांच का दिन है. लांच होने के पहले ही हम आपको इस गाड़ी के सारे फीचर्स के बारे में बताने जा रहें हैं. जानिये कीमत और फीचर्स

Tata Curvv: टाटा अपनी पहली कूप डिजाइन बाली एसयूवी की कई दिनों से टेस्टिंग कर रहा था जो कि पहले ही कंप्लीट हो चुकी है. अब इस गाड़ी के लांच का इंतजार हर किसी को है. टाटा ने कर्व के लांच का डेट पहले ही बता चुका है जो कि 7 अगस्त था. और यह दिन कल आने बाला है.

Tata Curvv: कल लांच होगी देश की पहली Coupe SUV, मिलेंगे सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स

जब इस एसयूवी को लांच किया जाएगा. Tata Curvv लांच के बाद पहली देश की कूप एसयूवी बन जाएगी. इस गाड़ी के डिजाइन को काफी प्रीमियम रखा गया है और इसमें कई फीचर्स ऐसे दिए जा रहें हैं जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे. कल टाटा कर्व को इलेक्ट्रिक में लांच किया जाएगा,

ALSO READ: Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल

जिसमे अच्छी खासी रेंज देखने को मिलेगी. इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच होने के बाद कर्व, टाटा ईवी (Tata.ev) के लाइनअप में एक और एसयूवी जुड़ जाएगी. पहले से इस लाइनअप में टाटा पंच, टाटा नेक्सन, टाटा टियागो मौजूद थे लेकिन अब टाटा कर्व भी इस लाइनअप में देखने को मिलेगी.

Tata Curvv फीचर्स

कर्व के लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर इसके टीजर और वीडियो पहले ही जारी किए जा चुके हैं. जिसमें कर्व के फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आई है. टीजर के हिसाब से अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ,कनेक्टिड एलईडी लाइट्स, ADAS लेवल 2, डीआरएल, पावर्ड टेलगेट,

ALSO READ: Delhi to London By Road: दिल्ली से 24,000 km का सफर तय करके लंदन पहुचेंगे ये भारतीय Youtuber, जानें डिटेल

टेलगेट में जेस्‍टर कंट्रोल,एंबिएंट लाइट्स, ड्यूल टोन बाला फोर स्पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, स्‍टेयरिंग में सभी कंट्रोल, ड्यूल टोन बाला इंटीरियर, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्‍ट और आइसोफिक्‍स एंकर जैसे कई सारे फीचर दिए जा रहें हैं.

Tata Curvv EV रेंज

सामने आई जानकारी के मुताबिक टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को शायद पहले लॉन्‍च किया जाएगा.इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलने बाले रेंज की बात करें तो Tata Curvv EV में बैटरी के दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं. जिसमे से एक कम रेंज बाला बैटरी सेटअप होगा और साथ मे एक Long Range बाला बैटरी सेटअप दिया जाएगा. जो लगभग 500 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगा.

ALSO READ: Maruri Suzuki Discount Offer: मारुति की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी मिल रही छूट

Tata Curvv ev कीमत

टाटा के इस इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख से लेकर 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है.

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!