Business News

Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च 

देश की बडी कार निर्माता कंपनी टाटा ने भारत में अपनी एक एसयूवी को लांच करके भारतीय ग्राहकों के बीच मे एसयूवी गाड़ियों के क्रेज को बढ़ा दिया. आइये उस एसयूवी के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Tata Safari Storme: भारत की बडी कार निर्माता कंपनी टाटा ने भारत में अपनी एक एसयूवी को लांच करके भारतीय ग्राहकों के बीच मे एसयूवी गाड़ियों के क्रेज को बढ़ा दिया. हम बात कर रहें हैं Tata Safari के बारे में, जिसको भारतीय बाजार ने 1998 में लांच किया गया था. इस एसयूवी में उस जमाने मे भी पावर विंडो दिया जाता था जब कई भारतीय ग्राहकों को इस फ़ीचर्स के बारे में पता भी नही होता था.

ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: बस कुछ ही दिनों का है इंतजार, आ रही टाटा की धांसू कूपे एसयूवी

Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च 
फ़ोटो-BIMBLE DESIGNS

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: खरीदने से पहले जान लीजिए इस थार की 5 खास बातें, जानें डिटेल

Tata Safari 1st Gen Price: 1998 में आने बाली सफारी के कीमत की बात करें तो लास्ट रिकार्डेड कीमत 9 लाख से 11 लाख रुपये के आसपास थी. इस एसयूवी के डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी (1st Gen Scorpio Launch Date) स्कार्पियो को 2002 में लांच किया. इन दोनों गाड़ियों का हमेशा से एक दूसरे से मुकाबला होता रहा. दोनो कंपनी इन दोनों गाड़ियों में लगातार कुछ न कुछ अपडेट करके लांच करती गई

Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च 

और फिर भी इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला खत्म नही हुआ. फिर टाटा ने Safari Storme को लांच किया और इस गाड़ी ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचाई. टाटा ने 2019 तक इस गाड़ी में कोई बड़ा बदलाब नही किया और न ही इसका कोई नया जेनरेशन लाया. जिसकी वजह से इसकी सेल कम होती गई और टाटा को 2019 में इस गाड़ी को बंद करना पड़ा.

ALSO READ: Hyundai Creta EV: भारत की लोकप्रिय एसयूवी का आने बाला है इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए लांच डेट

आज भी इस एसयूवी को भारत की सड़कों में देखा जाता है. और आज भी कई लोगों को यह एसयूवी काफी पसंद है. अगर टाटा महिंद्रा की तरह ही इस गाड़ी के नए अवतार को लांच करे तो उम्मीद है कि यह मौजूदा सफारी से ज्यादा की बिक्री हर महीने कर सकती है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!