Tesla का इंतजार हुआ खत्म, जल्द होगी भारत मे लांच, कीमत भी होगी कम
एलन मस्क की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के एंट्री का रास्ता तेजी से खुल रहा है. वेकैंसी आने के बाद यह साफ लगने लगा है कि भारत मे जल्द Tesla की एंट्री हो सकती है.

ऑटो न्यूज़: एलन मस्क की टेस्ला का भारत मे वेकैंसी निकालने के बाद अब लगभग कई लोगों को लगने लगा है, कि कंपनीं जल्द ही भारत में एंट्री मारने बाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत मे टेस्ला की एंट्री अप्रैल 2024 तक हो सकती है.

कंपनीं का विचार है कि बर्लिन वाले प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों का आयात भारत मे किया जाएगा और बिक्री की जाएगी. इसके अलावा टेस्ला की भारत मे आने बाली पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.
ALSO READ: भारत मे Tesla ने निकाली भर्ती, PM मोदी से मिलने के बाद टेस्ला का बड़ा कदम
पहले Tesla लांच करेगा Affordable इलेक्ट्रिक कार
TESLA भारत मे पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पहले कम कीमत बाली Affordable इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर सकती है जिसके बाद घरेलू बाजार में डिमांड को देखतें हुए और भी गाड़ियों को लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Mahindra Scorpio N Discount Offer: महिंद्रा की इस गाड़ी को खरीदने का सबसे तगडा मौका, जानें डिटेल
2 Comments