Entertainment News

Thalapathy69: टॉक्सिक के बाद केवीएन प्रोडक्शन थालापति विजय की आखिरी बड़ी फिल्म लाने जा रहा है, आइये डीटेल से जानतें हैं

KVN प्रोडक्शन एक बडी फ़िल्म को लेकर आने बाला है जिसकी कुछ अपडेट आज शाम 5 बजे के लगभग मिलने बाली है. आइये डिटेल से जानतें हैं

WhatsApp Group Join Now

Thalapathy69: आज कन्नड़ फिल्मों को भारत ही नही बल्कि पूरे कई देशों में पसंद किया जाता है. कन्नड़ फिल्मों को बनाने बाले प्रोडक्शन हाउस में से एक KVN Producrion हाउस अपनी एक बड़ी फिल्म लेकर आने बाला है जिसको लेकर आज कुछ अपडेट भी सामने आने बालें हैं. इस फ़िल्म के टीजर भी सोशल,

मीडिया एक्स पर देखे जा सकतें हैं. आपको बता दें कि एक बड़ी खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि कन्नड़ केवीएन प्रोडक्शन के द्वारा एक और बेहतरीन फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. बड़ी फिल्म RRR, टॉक्सिक, पोगारु मूवी के बाद केबिन प्रोडक्शन पूरे भारत के लिए एक और बड़ी फिल्म,

बनाने जा रहा है जिसमें थालापाति विजय देखने को मिलने वाले हैं. यह एक काफी बड़ी फिल्म होने वाली है, जिसकी स्टोरी तो खास होगी ही इसके साथ-साथ आपको बड़े एक्शन भी देखने को मिलेंगे. अगर आप एक्शन वाली फिल्मों को पसंद करते हैं तो विजय की (Thalapathy69) यह फिल्म आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है.

यह भी पढ़ें

थलपति विजय की (Thalapathy69) इस आखिरी फ़िल्म?

कहा जा रहा है कि थलपति विजय की आखिरी फिल्म (Thalapathy69) KVN प्रोडक्शन के द्वारा वित्तपोषित की जा रही है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि थालापति विजय अपनी 69वी फिल्म के लिए Kvn Production में निवेश कर रहे हैं.

और इस फिल्म को करने के बाद अभिनेता थालापति विजय पूरी तरह से फिल्मों से दूर होकर राजनीति में चले जाएंगे. यह थालापति विजय के चाहने वालों के लिए काफी बुरी खबर है क्योंकि इसके बाद (Thalapathy69) उनकी कोई नई फिल्म देखने को शायद ना मिले.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!