Mauganj News: डीजे की धुन पर थिरक रहे थे बाराती तभी पहुंची पुलिस, ले गई थाने
प्रतिबंध के बाबजूद कौतूहल मचा रहे डीजे को पुलिस ने किया जप्त, मऊगंज उत्सव मैरिज गार्डन मे हुई कार्यवाही

Mauganj News: मऊगंज जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी रात्रि कालीन डीजे बजाना महंगा पड़ गया, दरअसल यह पूरा मामला बीती रात 11:00 का है जब डीजे की धुन पर तिलक की बारात थिरक रही थी उसी वक्त मऊगंज पुलिस पहुंची और डीजे को जप्त करते हुए पुलिस थाना लेकर आई.
बता दें कि कलेक्टर द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी डीजे संचालक बिना डर-भय के फुल साउंड में डीजे बजाकर कोतूहल मचा रहे हैं.
ALSO READ: Satna News: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा लापता..! शहर की दीवारों में लगे पोस्टर
प्रतिबंध के बावजूद मऊगंज स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में तेज आवाज से डीजे बजाने दौरान पुलिस पहुंची जो डीजे बंद कराने का प्रयास कर रही थी पर डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों ने डीजे बजाने पर अड़े रहे, इसके बाद पुलिस ने डीजे को जप्त कर थाना लाया और धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह डीजे अशोक कुशवाहा पुत्र शारदा कुशवाह निवासी माजन थाना शाहपुर का बताया जा रहा है, जो मऊगंज स्थित उत्सव मैरिज गार्डन मे तिलकोत्सव दौरान बजाया जा रहा था.
ALSO READ: क्या महाकुंभ स्नान के लिए अभी प्रयागराज जाना संभव है?, जानिए Mahakumbh Traffic Update
One Comment