Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित इन 4 विभागों के लिए चिन्हित हुई भूमि, बनेगा भव्य कार्यालय
मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित न्यायिक विभाग और सांख्यिकी विभाग के लिए भूमि चिन्हित

Mauganj News: रीवा से अलग करके मऊगंज को जिला बने लगभग 19 महीने का समय बीत चुका है, जिसके बाद अब धीरे-धीरे मऊगंज जिला अपने अस्तित्व की ओर बढ़ता चला जा रहा है, इसी क्रम में मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त कलेक्ट्रेट सहित कुल 4 विभागों के लिए भूमि चिन्हित की गई है जहां भव्य कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है.
ALSO READ: Mp News Hindi: विधायक ने जमीन के लिए बदलवा दिया हाईवे का रूट, हाईकोर्ट ने निर्माण पर लगाई रोक
4 कार्यायलयों के लिए भूमि चिन्हित
मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय कुल 4 विभागों के लिए राजस्व विभाग ने भूमि चिन्हित की है, दरअसल मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित न्यायिक विभाग एवं सांख्यिकी विभाग का कार्यालय बनाया जाना है. जिसके लिए भूमि चिन्हित की गई है माना जा रहा है कि मार्च महीने के बाद से इस भूमि पर भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया भी अब अंतिम चरण पर चल रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने जड़ा ताला, कार्यवाही से मचा हड़कंप
भूमि का विवरण
मऊगंज के वार्ड क्रमांक के 11 माचखोहर नई तहसील के समीप संयुक्त कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, न्यायिक विभाग कार्यालय एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय का भवन बनाया जाएगा. जिले वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ही स्थान पर सभी कार्यायलयों के लिए भूमि चिन्हित की गई है.
कार्यालय | भूमि विवरण (एकड़) |
पुलिस विभाग के लिए | 4 एकड़ भूमि |
मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन | 24 एकड़ भूमि |
मऊगंज न्यायिक विभाग | 16 एकड़ भूमि |
मऊगंज सांख्यिकी विभाग | 2 एकड़ |
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में तीन पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, जारी हुआ आदेश
2 Comments