कलयुगी मां ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
MP News Hindi: मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया गया है जहां कलयुगी मां ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट. आइये पूरे मामले को डिटेल से जानतें हैं.

MP News Hindi: मध्यप्रदेश के गुना में एक मां को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी मां को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल या और मामला गुना से सामने आया है जहां 14 फरवरी को किराये के घर मे 15 साल के अभ्युदय जैन की लाश वाथरूम मे लटकी मिली. आइए डिटेल से जानतें हैं.
कहाँ का है यह मामला
यह मामला गुना के चौधरन कॉलोनी का है जहां एक 15 साल के अभ्युदय जैन की 14 फरवरी को लाश मिली. पहले यह पूरा मामला सुसाइड का लगा रहा था लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें अभ्युदय की मौत, गला दबाने से होने की बात का खुलासा हुआ.
ALSO READ: Mp News Hindi: विधायक ने जमीन के लिए बदलवा दिया हाईवे का रूट, हाईकोर्ट ने निर्माण पर लगाई रोक
बाथरूम में लटकी मिली अभ्युदय की लाश
गुना के चौधरन कॉलोनी में 14 फरवरी को 15 साल के अभ्युदय जैन की लाश संदिग्ध हालात में मिलने अफरा तफरी मच गई. शुरुआत में यह पूरा मामला हर किसी को सुसाइड का लग रहा था. लेकिन अभ्युदय की मौत की सही पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हुई. रिपोर्ट में यह पता चला कि मौत गला दबाने से हुई है.
जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को बारीकी से पड़ताल की और विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर अभ्युदय की मां अलका जैन को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने जड़ा ताला, कार्यवाही से मचा हड़कंप
मां ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट
शुरुआत में अभ्युदय की मां अलका जैन द्वारा पुलिस को बताया गया वे बैडमिंटन खेलने गई थी और जब वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से लॉक था. जिसके बाद मकान मालिक से चाबी लेकर दरवाजा खोला गया तो अभ्युदय की लाश वाथरूम में दुपट्टे से लटकी हुई मिली और उसके पैर बंधे हुए थे.
पुलिस की तफ्तीश के बाद यह पता चला कि मां अलका जैन और बेटा अभ्युदय जैन ने एक साथ ही दोपहर के डेढ़ बजे खाना खाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक खाने खाने के लगभग 1 घंटे बाद ही अभ्युदय की मौत हुई थी. जिसके बाद पुलिस को अलका पर शक हुआ,
ALSO READ: एमपी बीयर घोटाला: 13 करोड़ की Expired Beer को मार्केट में खपाया, आबकारी विभाग का बड़ा कारनामा
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हालांकि मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट क्यों उतार दिया, इसका कारण अभी सामने नही आया है.