Mauganj News: मऊगंज जिले के ढेरा में पुलिस चौकी के प्रस्ताव को गृह विभाग ने ठुकराया, जानिए वजह
मऊगंज जिले के ढेरा में अब नहीं खुलेगी पुलिस चौकी, गृह विभाग ने ठुकराया प्रस्ताव निर्धारित मापदंड पर फिट नहीं बैठता ढेरा
Mauganj News: मऊगंज जिले के ढेरा में बरसों से पुलिस चौकी खोलने की मांग की जा रही थी, दरअसल स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस चौकी खुल जाने से अपराधों में लगाम लगेगी और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह तुरंत पुलिस से मदद भी ले सकेंगे, लेकिन इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने ठुकरा दिया है जिसके बाद अब ढेरा में पुलिस चौकी नहीं खुलेगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 9 बाइक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस थाना से भेजे गए प्रस्ताव पर गृह विभाग ने चौकी खोलने से मना कर दिया है, इसके पीछे तर्क दिया गया कि अभी जो निर्धारित मापदंड है ढेरा उस पर फिट नहीं बैठता है, जिसके कारण पुलिस चौकी खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी.
बीते कुछ माह पहले मऊगंज पुलिस थाने के द्वारा हर्रहा और ढेरा में पुलिस चौकी खोलने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया था जिसमें ढेरा का नाम अनफिट हो गया है, वही लौर थाना क्षेत्र के सीतापुर और नईगढी थाना क्षेत्र के बहुती प्रपात मे पुलिस चौकी खोलने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान देवतालब्ध विधायक गिरीश गौतम ने पत्र सौपा था पर अभी तक ना सीतापुर पुलिस चौकी बनी और ना ही बहुती जलप्रपात चौकी का निर्माण हुआ.
One Comment