Mauganj News: किसान ने गीत के माध्यम से खोली मऊगंज जिले के बदहाल व्यवस्था की पोल, एक माह से अंधेरे में पूरा गांव
1 महीने से अंधेरे के साए में जी रहा मऊगंज जिले का पानी पटवा टोला गांव, बदहाल व्यवस्था को लेकर किसान ने गाया गीत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Mauganj News: मऊगंज जिला बनने के 1 वर्ष बाद भी व्यवस्थाएं कितनी बदहाल है यह आपको इस गीत के माध्यम से मालूम हो जाएगा, दरअसल मऊगंज तहसील क्षेत्र का पन्नी पटवा टोला गाव जहां एक महापूर्व बारिश और आंधी के कारण बिजली के खंभे टूट गए थे और ट्रांसफार्मर जल गया था.
नया ट्रांसफार्मर लगाने की उम्मीद में गांव के लोगों ने कई बार मऊगंज बिजली विभाग, शासन प्रशासन और 181 में भी शिकायत की पर ग्राम वासियों की यह आवाज किसी ने नहीं सुनी, 1 महीने बाद भी गांव का ट्रांसफार्मर जस का तस जला हुआ खड़ा है और खंभे टूटकर खेतों में गिरे हुए हैं.
हालत यह है कि एक माह से लोगों को साफ पानी तक नसीब नहीं हुआ है. किसानो की इस समस्या का हल कर पाने में मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन 181 भी फेल नजर आ रही है, क्योंकि बिजली विभाग के अधिकारी पंखे की हवा में चैन की नींद सो रहे हैं.
चैन की नींद सो रहे जेई कुंवर सिंह
मऊगंज जेई कुंवर सिंह गहरी नींद में सो रहे हैं, जब से उन्होंने मऊगंज बिजली विभाग की कमान संभाली है तब से यहां की व्यवस्थाएं पहले से भी बदहाल और लाचार हो गई है, सिर्फ कागजों में ही मेंटेनेंस चल रहा है, बिजली विभाग की अंधेर गर्दी से परेशान होकर कई बार लोगों ने मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की जनसुनवाई में भी पहुंचे लेकिन समस्याएं अभी भी यथावत है ऐसा लगता है कि जैसे बिजली विभाग के अधिकारी जेई कुंवर सिंह कलेक्टर से भी ऊपर हो गए हैं.
किसान ने गीत के माध्यम से जिला प्रशासन से लगाई गुहार
मऊगंज जिले के पन्नी पटवा टोला गांव निवासी किसान रघुवंश द्विवेदी ने एक गीत गाकर मऊगंज जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है, किसान रघुवंश द्विवेदी पहले भी गांव की समस्याओं को गीतों के माध्यम से रखकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब उनका यह दर्द भरा गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मऊगंज जिले की बदहाल और लाचार व्यवस्था से परेशान होकर पन्नी पटवा टोला गाव के किसान रघुवंश द्विवेदी ने @DM_Mauganj से लगाई मदत की गुहार, @CMMadhyaPradesh को 181 भी हुई फैल।#किसान #MPNews #Farmers #protest #mauganj #cmmohanyadav #mpenegydepartment #mpeb #transformer pic.twitter.com/JHrhCYW88b
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 2, 2024
गांव में चल रही जिला प्रशासन की अर्थी निकालने की तैयारी
पानी पटवा टोला गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता और अगर ट्रांसफार्मर व खंबे नहीं लगाए जाते तो हम जिला प्रशासन की अर्थी निकालेंगे. क्योंकि हमने बिजली विभाग से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 तक शिकायत की है पर किसी ने हमारी नहीं सुनी.
ALSO READ: बड़ी खबर: सागर जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान महिला ने खुद पर उड़ेला केरोसिन, वीडियो हुआ वायरल
One Comment