Best Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प
भारत में बढतें डीजल-पेट्रोल के दामों की वजह से आज हर कोई अच्छी माइलेज देने बाली कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहा है तो आइये भारत की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली कारों के नाम जानतें हैं
Best Mileage Cars: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो की वजह से आज ग्राहक एक अच्छा माइलेज देने वाली कार को खरीदना पसंद करता हैं. अगर आप भी तलाश कर रहे हैं एक अच्छी माइलेज वाली कार तो नीचे दी गई लिस्ट में आपकी तलाश पूरी हो सकती है,
आज भारत में पेट्रोल की कीमत कुछ राज्यों में 108 रुपए से लेकर 109 रुपए या उससे भी ज्यादा की हो गई है.ऐसे में आज हर कोई एक अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद करता है. आज भारत में जब भी कोई नई कार लेने की सोचता है तो उसकी सबसे पहली प्राथमिकता कार में बेहतर माइलेज होता है.
अगर आप भी कोई बेहतर माइलेज बाली कार ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल की मदद से हम आपकी इस तलाश को पूरा करने की कोशिश करेंगे. हम आपको पांच उन गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनमे सबसे ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है. तो आईए भारत की पांच सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के बारे में जानतें हैं.
1. Maruti Grand Vitara
मारुति की ग्रैंड विटारा फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. यह एक मारुति सुजुकी की सबसे प्रीमियम एसयूवी है. इस एसयूवी में ARAI द्वारा प्रमाणित 27.93kmpl का माइलेज देखने को मिलता है.
2. Toyota Hyryder
टोयोटा की इस एसयूवी में भी मारुति की Grand Vitara की तरह ही 27.93kmpl का माइलेज मिलता है.
3. Maruti swift 2024
अभी हालहि में मारुति ने अपनी स्विफ्ट के नए जनरेशन को लांच किया है. अगर Best mileage कार की बात करें तो इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर यह हैचबैक है, जो 25.75kmpl का माइलेज देती है.
4. Tata Nexon
टाटा की यह एसयूवी भी इस लिस्ट के चौथे नम्बर पर आती है. माइलेज की बात करें तो इसके डीजल AMT वैरिएंट में 24.8kmpl का माइलेज मिलता है.
ALSO READ: Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.
5 . Toyota Innova Hycross
टोयोटा की यह 7 सीटर एमयूवी लक्सरी और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. सबसे ज्यादा माइलेज की लिस्ट में यह 5th नम्बर पर आती है. माइलेज की बात करें तो यह हाइब्रिड के साथ 23.24kmpl का माइलेज देती है.
One Comment