मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए रीवा के छुहिया घाटी में 700 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी फोरलेन सड़क
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए सर्व सुविधायुक्त 700 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी सड़क, टनल के निर्माण कार्य को भी मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए रीवा जिले के छुहिया घाटी में 700 करोड रुपए की लागत से फोर लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा. विंध्य क्षेत्र के रीवा सतना सीधी शहडोल अमरकंटक मैहर मऊगंज के लोग छत्तीसगढ़ जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं. सड़क काफी सालों से जर्जर हालत में है. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने एवं यात्रियों के सफर को सुखद बनाने के उद्देश्य से फोर लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा विन्ध्य से छत्तीसगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए भी यह सडक महत्वपूर्ण है.
होली से पहले निरस्त हुई सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन, जानिए कब शुरू होगा संचलन
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने छुहिया घाटी में क्षतिग्रस्त 300 मीटर सड़क को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं इसी के साथ ही मुख्य वन संरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि रीवा से शहडोल सड़क निर्माण के लिए कुल 48 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हो रही है जिसके लिए वैकल्पिक भूमि कटनी जिले में दी जाएगी. सड़क निर्माण के लिए शहडोल जिले से प्रस्ताव अनुमति के लिए भेज दिए गए हैं. रीवा और सीधी जिले से प्रस्ताव आज शुक्रवार को भेजे जाएंगे. बैठक में सडक निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
MP Police Transfer List Today: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में हुआ थोक तबादला, जारी हुई सूची
टनल का होगा निर्माण
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ छुहिया घाटी सड़क निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए की लागत आने वाली है. MPRD के AGM तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि छुहिया घाटी में 12 मीटर चौड़ी टनल बनाने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर निर्धारित की गई है.
छुहिया घाटी में सर्व सुविधा युक्त फोरलेन सडक बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है. रीवा से टेटका मोड़ के बीच लगभग 55KM सडक का निर्माण पूरा होने की कगार पर है वही ब्यौहारी और जयसिंह नगर में बाईपास निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गई है.
One Comment