Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: पहाड़ की 70 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, कड़ाके की ठंड में देवदूत बनकर पहुंची एंबुलेंस

हनुमना तहसील क्षेत्र के दामोदरगढ़ गांव में पहाड़ से 70 फिट नीचे खाई में गिरा ट्रक, कड़ाके की ठंड में सुबह 4:00 बजे भोर देवदूत बनकर पहुंची एंबुलेंस

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ गांव में उसे वक्त एक हादसा हो गया जब एक सीमेंट का ब्लॉक लोड ट्रक 70 फीट गहरी खाई में गिर गया यह हादसा सुबह 3:00 बजे भोर के लगभग हुआ ट्रक हाई में गिरने की सूचना जैसी ही 108 एंबुलेंस को मिली तो एंबुलेंस का स्टाफ देवदूत बनकर मौके पर पहुंच गया.

108 एम्बुलेंस के पायलट सुशील कुमार एवं एमटी राजीव नामदेव ने हिम्मत जुटाते हुऐ पहाड़ से 70 फीट नीचे पड़े घायल को स्टेचर में लिटाकर पहाड़ के ऊपर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचा और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर चोट ज्यादा होने की वजह से यहां के डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है.

ALSO READ: Mauganj News: हनुमना के तत्कालीन SDM के पुत्र हर्षवर्धन सिंह की मौत, शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

बताया जाता है कि सीमेंट ब्लॉक लोड कर एक ट्रक सिंगरौली जिले से मऊगंज की ओर आ रहा था आज सोमवार की भोर 3 बजे भोर जैसे ही दामोदरगढ़ गांव के पास ट्रक पहुंचा तो अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ से 70 फीट नीचे खाई में गिर गया ट्रक में सवार हेल्पर अर्जुन चतुर्वेदी पुत्र बबूले चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.

4 बजे भोर से ठंड में हेल्पर 70 फीट पहाड़ के नीचे पड़ा रहा सुबह 8 बजे राहगीरों की नजर पड़ी तो 108 को सूचना दी गई इसके बाद एम्बुलेंस घायल को किसी तरह से पहाड़ से ऊपर लाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया पर चोट ज्यादा होने की वजह से घायल को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है.

ALSO READ: Rewa BY-Election: रीवा जिले में इस तारीख को ईवीएम मशीन से संपन्न होगा उपचुनाव

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!