Madhya Pradesh

Ujjain Lokayukt: उज्जैन लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Ujjain Lokayukt: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त टीम ने पटवारी मनोहर बिलावले (Patwari Manohar Bilawale) को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Ujjain Lokayukt: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पटवारी मनोहर बिलावले को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस पूरी कार्यवाही के बाद हडकंप मच गया है.

आवेदक घनश्याम चौधरी निवासी ग्राम पटाड़ा जिला देवास के द्वारा 24 अप्रैल को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि हल्का नंबर 88 का पटवारी मनोहर बिलावले (Patwari Manohar Bilawale) के द्वारा 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के नाम पर प्रति सीमांकन के 70,000 रुपए के हिसाब से 210000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है.

ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, थाने में रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

इस पूरे मामले की तस्दीक सुनील तालान के द्वारा करवाई गई और बाद में उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए तय किया गया. जिसकी पहली किस्त डेढ़ लाख रुपए आज दिनांक को लेना था. लोकायुक्त टीम उज्जैन (Ujjain Lokayukt) के द्वारा इस पूरे मामले का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाए जाने के बाद घात लगाए बैठी उज्जैन लोकायुक्त की आठ सदस्य टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया.

ALSO READ: एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकते हैं अप्लाई

शिकायतकर्ता के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की गई और पटवारी ने उसे मांगलिया तिराहा उज्जैन पर पैसे लेकर बुलाया जहां पर आवेदक घनश्याम चौधरी नगद ₹50000 तथा ₹100000 का चेक लेकर पहुंच गया. जैसे ही शिकायतकर्ता घनश्याम चौधरी ने पैसा और चेक आरोपी पटवारी मनोहर बिलावले को दिया वैसे ही लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में आठ सदस्य टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया.

ALSO READ: जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट में 45 सेकंड का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!