Madhya Pradesh

Ujjain Car Accident: शिप्रा नदी में गिरी कार, उन्हेल टीआई और एसआई के मिले शव , महिला आरक्षक की तलाश जारी

उज्जैन में शनिवार बीती रात को बड़नगर रोड पर बने बड़े पुल से एक कार शिप्रा नदी में जाकर गिर गई. जिसके बाद रात में सर्चिंगऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद रविवार की सुबह उन्हेल टीआई अशोक वर्मा और एसआई मदनलाल निनामा का शव मिला.

WhatsApp Group Join Now

एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम गुराड़िया सांग से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया था. जिसकी तलाश में उन्हेल टीआई, एसआई और महिला आरक्षक चिंतामण क्षेत्र की तरफ जा रहे थे लेकिन सुपर नदी का बड़ा पुल पार करते समय कर नदी में जाकर गिर गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया शिप्रा के बड़े हुए जलस्तर और तेज बहाव के साथ मतीमेल पानी के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई.

ALSO READ:  GST 2.O: अब सस्ते हो जाएंगे ट्रैक्टर, किसानों को बड़ा फायदा, मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पता लगा कि कार में पुलिसकर्मी थे.

रात से ही सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान उन्हेल टीआई,एसआई और महिला आरक्षक के फोन बंद मिले. जब उनकी आखिरी लोकेशन निकाली गई तो घटना के पास ही पाई गई. इसी बीच शिप्रा नदी में मंगलनाथ के पास पुलिस वर्दी में एक शव मिला. जो उन्हेल टीआई का था. जिसके बाद एसआई का शव मिला.

ALSO READ: MP News: विद्युत कंपनी का बड़ा फैसला, अब अपने पैसों पर लगवाना होगा बिजली खंभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!