MP News: विद्युत कंपनी का बड़ा फैसला, अब अपने पैसों पर लगवाना होगा बिजली खंभा
मध्यप्रदेश में कई शहरों में लगातार बिजली चोरी के मामले बढ़ रहे है. जिसके बाद अब विद्युत कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला कंपनी द्वारा लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए लिया गया है. आइये डिटेल से समझते हैं.

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया शहर के कॉलोनियों में आये दिन बिजली चोरी के मामले आ रहे है. इन कॉलोनियों की संख्या डेढ़ दर्जन के लगभग है. और इन कॉलोनियों की कुल पॉपुलेशन 10 हजार से अधिक है. इन कॉलोनियों में रोजाना लगभग 20 हजार यूनिट बिजली चोरी हो रही है. जिसके वजह से बिजली कंपनी को प्रति माह 40 लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
अब अपने पैसों पर लगवाना होगा बिजली खंभा
बिजली चोरी के बढ़ते मामलों की वजह से बिजली कंपनियों द्वारा शख्त रवैया अपनाया गया है. इसी कॉलोनी में रह रहे लोगों को अब अपने पैसे पर बिजली खंभे लगवाने होंगें. ताकि उन्हें कनेक्शन दिए जा सके.
बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बिजली चोरी करते अगर किसी को पकड़ा गया तो उनके ऊपर भारी जुर्माना तो होगा ही साथ ही उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. इस लिए अब बिजली कंपनी ने सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है.
बिजली चोरी बर्दाश्त नही की जाएगी- सहायक प्रबंधक
MPEZEDCL (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) सहायक प्रबंधक ओपी आर्य द्वारा बताया कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोग अपने खर्च पर वैध कनेक्शन लें, वरना जुर्माने और कानूनी कार्रवाई से बचना संभव नहीं.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो कर्मचारी






2 Comments