Mauganj News: मऊगंज जिले के पुलिस थानों के लिए रवाना हुई डायल 112 नंबर, कलेक्टर एसपी ने दिखाई हरी झंडी
मऊगंज कलेक्टर कार्यालय के सामने से एसपी और कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी पुलिस थानों के लिए रवाना किया डायल पुलिस 112.

Mauganj News: मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से एसपी कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस डायल 112 को पुलिस थानों के लिए रवाना किया गया. मऊगंज जिले के पांच थानों को मिलाकर कुल नौ पुलिस डायल 112 आवंटित की गई थी. जिसे कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए आज 4 सितंबर की दोपहर 3 बजे थानों के लिए रवाना की गई.
मऊगंज जिले के सभी पुलिस थानों के लिए 9 की संख्या में रवाना हुई पुलिस डायल 112
जिसमें से दो वाहन मऊगंज थाना, 2 वाहन हनुमना थाना, 2 वाहन शाहपुर थाना और 2 वाहन लौर थाना के साथ एक वाहन नईगढी थाना के लिये रवाना हुई है. पुलिस अधीक्षक आरसी प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले पुलिस 100 डायल वाहन चलाई गई थी. जिसको अपडेट करते हुए पुलिस डायल 112 किया गया.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो कर्मचारी
अब एक ही डायल (112) से मिलेगी सभी आपातकालीन सुविधा
इसमें दो तरह की सुविधाएं बढ़ाई गई है. पहले पुलिस 100 डायल वाहन से कुछ एक्स्ट्रा संसाधन इसमें लगाए गए हैं. जैसे कैमरा, जीपीएस, स्ट्रेचर की सुविधा सहित कुछ अन्य नई सुविधा दी गई है. पहले अलग-अलग पोर्टल चलते थे.
ALSO READ: MP NEWS: दोस्त के हाथ मे पत्नी का टैटू देख पति ने जहर खाकर दे दी जान
अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था. पर अब 112 डायल करने पर सभी सुविधाएं मिलेंगी चाहे महिला अपराध से संबंधित हो या फायर ब्रिगेड से संबंधित हो. अब एक ही डायल से आपातकालीन सुविधा मिलेगी.






2 Comments