Mauganj News: मऊगंज में राजनीतिक पारा हाई, उमेश त्रिपाठी ने प्रदीप पटेल को बताया नौटंकी बाज विधायक
Mauganj News: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से राजनीतिक पारा हाई हो गया है, इस कड़ाके की ठंड में राजनीतिक गर्मी जनता का खूब सियासी मनोरंजन भी कर रही है, इसी बीच मऊगंज से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रीवा जोन प्रभारी उमेश त्रिपाठी आज मऊगंज पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए एक बार फिर से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को घेरा है.
उमेश त्रिपाठी पहले भी मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर कई बार कटाक्ष करके सुर्खियों में आ चुके हैं लेकिन एक बार फिर से उन्होंने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को नौटंकी बाज बता दिया है, पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश त्रिपाठी यही नहीं रुके उन्होंने विधायक प्रदीप पटेल के वेशभूषा को लेकर भी तीखा प्रहार किया.
ALSO READ: Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 25 हजार की रिश्वत लेते नप गए नायब तहसीलदार
उमेश त्रिपाठी ने कहा कि मऊगंज विधायक भोपाल में हंसी के पात्र बन चुके हैं मऊगंज की जनता का प्रतिनिधित्व करते-करते अब मऊगंज की जनता को भी उन्होंने हंसी का पात्र बना दिया है, इस पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश त्रिपाठी ने मऊगंज जिले की कई समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए.